शहडोल जिले में हो रहे रेत के अवैध खनन और ओवरलोड के खिलाफ भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन शुरू किया है। इसी कड़ी में ब्यौहारी नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री कृष्ण गुप्ता ने शनिवार को धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने ब्यौहारी क्षे
.
उनका कहना है कि खदानों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। यदि जिला प्रशासन उनके इस ज्ञापन को गंभीरता से नहीं लेगा तो ब्यौहारी नगर क्षेत्र में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी पूरी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
तीन खदानों को बताया अवैध
भाजपा नेता और ब्यौहारी नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री कृष्ण गुप्ता ने बताया कि ब्यौहारी क्षेत्र में संचालित तीन खदान पूरी तरह अवैध रूप से चल रही हैं। इन खदानों में चरकबाह, पोड़ी और बोडडिहा का संचालन बंद कराया जाए। इन खदानों से निकलने वाली रेत पूरी तरह से अवैध है। इसमें खनिज नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
ओवरलोडिंग से क्षतिग्रस्त हो रही सड़क
ब्यौहारी क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने बताया कि खदानों से निकलने वाले वाहनों में जमकर ओवरलोड किया जा रहा है। जिस कारण से ब्यौहारी क्षेत्र में सड़क खराब हो रही है। खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से यह ओवरलोडिंग का खेल किया जा रहा है। ओव्हर लोडिंग MP-UP दोनों राज्यों की गाडी में बंद कराया जाए।
फर्जी तरीके से काट रहे हैं टीपी
नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि ब्यौहारी की खदानों में अवैध तरीके से टीपी काटा जा रहा है। अधिकांश खदानों का संचालन खनिज विभाग के नियम के अनुसार नहीं हो रहा है, जिस कारण वहां अभी टीपी काटने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके बाद भी रेत ठेका कंपनी उन खदानों से रेत निकालती है और टीपी दूसरी खदानों से काटकर रेत को दूसरे जगह बेच रहीं है।
एक से ज्यादा चल रही मशीन
रेत खदानों में एक से ज्यादा मशीन चलाने की अनुमति विभाग ने नहीं दी है। इसके बाद भी ठेका कंपनी की ओर से एक खदान में चार से पांच मशीनों को चलाया जा रहा है। जिस कारण पर्यावरण में भी इसका प्रभाव पड़ रहा है वहीं नदी में जीव जंतु भी मारे जा रहे हैं।
पीएम आवास के लिए सस्ती हो रेत
स्थानीय नेताओं की मांग है कि ठेका कंपनी की ओर से पीएम आवास योजना समेत स्थानीय लोगों को सस्ते दाम में रेत दी जाए। वहीं रेलवे स्टेशन के पास लगाए गए अवैध नाका को भी तत्काल हटाने की कार्रवाई की जाए। इसके अलावा स्थानीय नेताओं ने कंपनी को खनिज और पर्यावरण के नियमों का पालन करने के लिए कहा है।
#शहडल #म #रत #कपन #क #खलफ #भजप #नतओ #क #धरन #बयहर #नगर #पचयत #अधयकष #न #भजप #करयकरतओ #क #सथ #कय #परदरशन #सप #जञपन #Shahdol #News
#शहडल #म #रत #कपन #क #खलफ #भजप #नतओ #क #धरन #बयहर #नगर #पचयत #अधयकष #न #भजप #करयकरतओ #क #सथ #कय #परदरशन #सप #जञपन #Shahdol #News
Source link