0

ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद रूस पर यूक्रेन का बड़ा हमला, हथियार कारखाने को उड़ाया – India TV Hindi

रूस के हथियार डिपो पर यूक्रेनी हमला। (फाइल फोटो)- India TV Hindi

Image Source : AP
रूस के हथियार डिपो पर यूक्रेनी हमला। (फाइल फोटो)

कीव: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद यूक्रेन ने रूस के हथियार डिपो पर बड़ा ड्रोन हमला किया है। यूक्रेन की एसबीयू सुरक्षा सेवा  के एक सूत्र ने शनिवार को रॉयटर्स को बताया कि यूक्रेनी ड्रोन ने मध्य रूस में एक युद्ध सामग्री कारखाने पर रात भर हमला किया। सूत्र ने कहा,मॉस्को से लगभग 200 किमी (120 मील) दक्षिण में तुला क्षेत्र में बारूद, गोला-बारूद और हथियार बनाने वाले अलेक्सिंस्की रासायनिक संयंत्र पर यह हमला किया गया। यह हमला यूक्रेन के खिलाफ मॉस्को के युद्ध का समर्थन करने वाले कारखानों को लक्षित करने की रणनीति का हिस्सा था।

एसबीयू सूत्र ने कहा, रूस के सैन्य-औद्योगिक परिसर पर हमले , उसके “हथियार गोदामों, सैन्य हवाई क्षेत्रों और उद्यमों पर हमले यूक्रेन को आतंकित करने की रूस की क्षमता को कम करते हैं।” सूत्र ने अलेक्सिंस्की कारखाने को हुए नुकसान का कोई अनुमान नहीं बताया। वहीं रूसी राज्य समाचार एजेंसी तास ने बताया कि रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके बलों ने रात भर में सात रूसी क्षेत्रों में 50 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया। जैसे-जैसे रूस के खिलाफ युद्ध अपने 1,000 दिनों के करीब पहुंच रहा है, यूक्रेन अपने बड़े और बेहतर हथियारों से लैस दुश्मन के खिलाफ युद्ध के मैदान में बैकफुट पर जा रहा है।

रूसी हमले से यूक्रेन के गांव भी हो रहे तबाह

इधर रूसी हमलों से यूक्रेन के गांवों में भी जमकर तबाही हो रही है। रूसी सैनिक पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। वह यूक्रेनी रक्षा रेखाओं को तोड़ रहे हैं और निर्देशित हवाई बमों और तोपखाने से वहां के शहरों और गांवों को मिटा रहे हैं। यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने शनिवार को कहा कि अग्रिम पंक्ति की स्थिति जटिल थी, पिछले 24 घंटों में 170 से अधिक युद्ध झड़पों की सूचना मिली है, जिनमें से अधिकांश पूर्व में हैं। यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस में सैन्य सुविधाओं, गोदामों और हवाई क्षेत्रों पर हमले से मॉस्को सैनिकों की रसद और आपूर्ति बाधित होगी। साथ ही युद्ध को यूक्रेन के पक्ष में मोड़ने में मदद मिलेगी। यूक्रेनी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार सितंबर के बाद से, यूक्रेन ने यूक्रेनी निर्मित लंबी दूरी के ड्रोन के साथ रूस में कई गोला-बारूद गोदामों पर हमला किया है। (रायटर्स)

 

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#टरप #क #चनव #जतन #क #बद #रस #पर #यकरन #क #बड #हमल #हथयर #करखन #क #उडय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/ukraine-big-attack-on-russia-after-trump-election-blows-up-moscow-arms-factory-2024-11-09-1089399