Realme GT 7 Pro भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है। लेकिन iQOO 13 भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च के लिए निर्धारित है। यानी रियलमी का फोन भारत में पहले दस्तक देने जा रहा है। आइए जानते हैं किस फोन में क्या है खास।
iQOO 13 में 6.8 इंच LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 2K रिजॉल्यूशन है और 144Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं, Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच LTPO डिस्प्ले है। यह फोन Samsung Eco² OLED Plus डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और 1.5K रिजॉल्यूशन है। रिफ्रेश रेट 120Hz का है और टच सैम्पलिंग रेट 2600Hz का है।
दोनों ही फोन Snapdragon 8 Elite SoC के साथ आते हैं। iQOO 13 में 6150mAh की बैटरी है। लेकिन रियलमी के फोन में 6500mAh की बैटरी है। लेकिन रियलमी के फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है। जबकि iQOO 13 में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग मिलती है।
सबसे बड़ा अंतर कैमरा डिपार्टेमेंट में कहा जा सकता है। iQOO फोन में मेन सेंसर समेत तीनों ही सेंसर 50MP के हैं जिसमें अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो शूटर भी शामिल हैं। वहीं, Realme फोन में मेन सेंसर 50MP का है जबकि अल्ट्रावाइड लेंस 8MP का, और टेलीफोटो शूटर 50MP का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी फोन में 16MP का कैमरा है जबकि iQOO 13 में 32MP का कैमरा है।
कीमत की बात करें तो Realme GT 7 Pro चीन में 3,699 युआन (लगभग 43,716 रुपये) में लॉन्च हुआ था। वहीं, iQOO 13 फोन को कंपनी ने 3,999 युआन (लगभग 47,262 रुपये) में लॉन्च किया था। अनुमान है कि भारत में भी इन दोनों डिवाइसेज की कीमत लगभग इतना अंतर तो जरूर देखने को मिल सकता है। ऐसे में Realme GT 7 Pro फोन ज्यादा अफॉर्डेबल फोन कहा जाएगा।
Source link
#iQOO #Realme #Pro #कन #स #समरटफन #भरत #क #लए #हग #सबस #अफरडबल #जन
2024-11-09 13:51:54
[source_url_encoded