0

कुबेरेश्वर धाम में दिखी बृजधाम की झलक: एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण की अन्नकूट की महाप्रसादी – Sehore News

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कुबेरेश्वर धाम में गोपाष्टमी के अवसर पर आज (शनिवार) बृजधाम की झलक दिखाई दी। मंदिर परिसर में भव्य रूप से गोवर्धन सजाया और 56 भोग से गिरिराज की झांकी के समक्ष सजाए गए। यहां हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने दर्शन के बाद

.

इस मौके पर करीब 15 क्विंटल आटे की पूड़ी, दो क्विंटल नुक्ति, तीन क्विंटल खिचड़ी, दो क्विंटल चावल, दो क्विंटल मिक्चर की प्रसादी का भोग लगाया गया था।

मंदिर परिसर में 56 प्रकार की सामग्री से गिरिराज गोवर्धन का प्रतिरूप तैयार किया गया और रंगोली आदि का निर्माण किया गया। इसके लिए यहां पर आने वाले भक्तों और समिति की महिलाओं द्वारा परिसर में गो पूजन और रंगोली बनाई गई थीं। वहीं सुबह 9 बजे पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में अन्न कूट दर्शन और गौमाता एवं गोवर्धन नाथ जी आरती के बाद सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक महा प्रसादी का वितरण किया गया।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा हरियाणा से कथा के विश्राम के पश्चात कुबेरेश्वर धाम पहुंचे थे।

#कबरशवर #धम #म #दख #बजधम #क #झलक #एक #लख #स #अधक #शरदधलओ #न #गरहण #क #अननकट #क #महपरसद #Sehore #News
#कबरशवर #धम #म #दख #बजधम #क #झलक #एक #लख #स #अधक #शरदधलओ #न #गरहण #क #अननकट #क #महपरसद #Sehore #News

Source link