देवास में शनिवार को 21वीं राज्य स्तरीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह टूर्नामेंट जिला तीरंदाजी एसोसिएशन और प्रगति एथलेटिक क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग ल
.
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, एसडीएम बिहारी सिंह, प्रतियोगिता के संयोजक मदनलाल कहार, मनोज राजानी, भारतीय तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष डीके विद्यार्थी, गणेश पटेल, धर्मेंद्र सिंह बेस, नवीन सोलंकी, मध्य प्रदेश मिनी गोल्फ के सचिव कौशल शिवहरे, फेस फाउंडेशन स्कूल के वाइस प्रिंसिपल चक्रप्राणी के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ।
टूर्नामेंट में अपना निशाना लगाते खिलाड़ी।
बालक वर्ग में अमित और बालिका में कृतिका प्रथम स्थान पर रहे
सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के प्रारंभिक मुकाबले में बालक वर्ग में जबलपुर के अमित कुमार प्रथम स्थान, झाबुआ के पवन कुमार द्वितीय और धार के नितिन यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, बालिका वर्ग में जबलपुर की कृतिका पुरिया पहले स्थान, मंडला की सोनिया ठाकुर द्वितीय स्थान और झाबुआ की जानवी तृतीय स्थान पर रही। कल सुबह 7 बजे से मुकाबले प्रारंभ होंगे और दोपहर 2:30 बजे पर प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
#रजय #सतरय #सनयर #तरदज #परतयगत #क #शभरभ #द #दन #तक #चलग #टरनमटपरदशभर #स #करब #खलड #हए #शमल #Dewas #News
#रजय #सतरय #सनयर #तरदज #परतयगत #क #शभरभ #द #दन #तक #चलग #टरनमटपरदशभर #स #करब #खलड #हए #शमल #Dewas #News
Source link