0

गोपाष्टमी पर्व पर निकाला गायों का चल समारोह: लोगों ने जगह-जगह की गौ माता की पूजा, गुड और घास खिलाई – Vidisha News

विदिशा में शनिवार को बड़े ही धूमधाम से गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर गोपाल कृष्ण गौशाला से गौ माता का एक चल समारोह निकाला गया। जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंची। जहां अनाज तिलहन संघ के व्यापारियों ने गौ माता की पूजन की।

.

इसके अलावा शहर में जगह-जगह लोगों ने गौ माता की पूजा-अर्चन कर गुड और हरी घास खिलाई। साथ ही परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

अनाज तिलहन संघ के अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने बताया कि इस परंपरागत लगातार निर्वाह किया जाता है, आज भी बड़ी संख्या में गए यहां पहुंची उनके पूजा अर्चना गुड और घास खिलाई गई।

1984 से निकाला जा रहा गायों का चल समारोह

गौशाला के पदाधिकारी ने बताया कि गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर गौशाला की गायों का चल समारोह निकाला जाता रहा है। यह चल समारोह 1994 से निकाला जा रहा है। चल समारोह में घर-घर, द्वार-द्वार लोग गायों का पूजन करते रहे हैं।

श्रद्धालु गौ माता की पूजन अर्चन करते है और उन्हें आटा, चारा खिलाकर उनका आशीर्वाद लेते है। ऐसा माना जाता है कि जो गाय की विधिवत पूजा, सेवा करके उसकी परिक्रमा करता है और हरी घास खिलाता है। उसकी प्रत्येक मनोकामना पूर्ण होती है। उस पर किसी भी ग्रह का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।

#गपषटम #परव #पर #नकल #गय #क #चल #समरह #लग #न #जगहजगह #क #ग #मत #क #पज #गड #और #घस #खलई #Vidisha #News
#गपषटम #परव #पर #नकल #गय #क #चल #समरह #लग #न #जगहजगह #क #ग #मत #क #पज #गड #और #घस #खलई #Vidisha #News

Source link