दतिया में गोपाष्टमी के अवसर पर शनिवार को ठाकुर श्रीबिहारी जी अपनी ठकुराइन के साथ आकर्षक लकड़ी के रथ में गाजे-बाजे और जुलूस के साथ गौ चरावन को निकले। चल समारोह बिहारी जी मंदिर से शुरू होकर टाउनहॉल, गांधी रोड, टाउनहॉल, पटवा तिराहा, किला चौक ठंडी सड़क ह
.
इस दौरान बाजार में भक्तों की खासी भीड़ रही
अपने आराध्य के स्वागत के लिए लोगों ने पलक पांवड़े बिछा दिए। जिस भी रास्ते ठाकुर श्री बिहारी जी का काफिला निकला लोगों ने अपने आराध्य का स्वागत किया। इस दौरान दीपावली जैसा माहौल रहा। ठाकुर जी के घर के द्वार तक आने की खुशी में भक्तों ने बंदरवार सजाए और देहरी पर लिपाई पुताई की। आकर्षक सजावट के साथ दीप भी जलाए। श्रद्धालुओं ने भगवान बिहारी जी को माखन मिश्री का प्रसाद लगाया। साथ-ही मंदिर की परिक्रमा की।
गाजे-बाजे के साथ चल समारोह निकाला गया।
कार्तिक शुक्ल अष्टमी को निकलती है चल समारोह
ठाकुर श्री बिहारी जी महाराज की परिक्रमा लगाने के अवसर की तिथि तय है। साल कार्तिक शुक्ल अष्टमी को ही भक्तों को भगवान की परिक्रमा का अवसर दिया जाता है। वह भी तब जब भगवान जंगल से गौ चरावन कर मंदिर लौट आते हैं। वापस आने पर मंदिर के पहले चौक में भगवान को प्रिया संग बीच में सिंहासन पर विराजमान कराया जाता है। इसके बाद भक्त उनकी परिक्रमा कर पाते हैं।
#दतय #म #गपषटम #क #धम #ग #चरवह #क #लए #नकल #ठकर #ज #हर #सल #भकत #क #मलत #ह #परकरम #क #अवसर #datia #News
#दतय #म #गपषटम #क #धम #ग #चरवह #क #लए #नकल #ठकर #ज #हर #सल #भकत #क #मलत #ह #परकरम #क #अवसर #datia #News
Source link