0

निर्वाचन आयोग के कार्य में नपा की लापरवाही: मतदाता सूची शिविर में नहीं पहुंचा पानी, ड्यूटी पर तैनात BLO ने पानी खरीदकर पिया – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शनिवार (9 नवंबर) को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और सुधारने के लिए शिविर लगाए गए। जिसमें नगरपालिका की लापरवाही देखने को मिली। शिविर में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग पानी के पाउच और बोतल से पानी पीते

.

ड्यूटी पर मौजूद BLO का कहना है कि हम लोग सुबह 10 से भूखे प्यासे शिविर में बैठे हैं, लेकिन यहां कोई खाने पीने की व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं, पानी के जो कैंपर शिवर में पहुंचने थे, वह कैंपर सीएमओ कार्यालय के बाहर रखे नजर आए।

शिविर पर भेजे जाने वाले कैंपर सीएमओ कार्यालय के बाहर रखे थे।

7 स्थानों शिविर लगाया गया

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के आदेश पर शहर में 7 स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और सुधारने के लिए शिविर लगाए गए। यह शिविर 9,10,16,17 नवम्बर को सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। जिसमें 18 वर्ष पूरे कर चुके मतदाता के नाम एवं निर्वाचक नामावली में छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे। साथ ही वोटर कार्ड में आवश्यक सुधार भी किए जा रहे है।

इसी क्रम में शहर में 7 केंद्र बनाए गए है। जिसमें बस स्टैण्ड, छत्रसाल चौराहा, पुराना पन्ना नाका सटई तिराहा, ग्रीन एवेन्यू के सामने सटई रोड, देरी रोड तिराहा, अन्नपूर्णा मंदिर के पास चौक बाजार और नया मुहल्ला तिराहा पर उक्त तिथियों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिवरों के लिए संबंधित बीएलओ की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

स्टोर प्रभारी की थी जिम्मेदार

नगरपालिका सीएमओ दिनेश तिवारी ने वोटर लिस्ट शिविर में व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। जिसमें आदित्य तिवारी स्टोर प्रभारी बनाए गए थे। उनको प्रत्येक स्थल पर दो RO वॉटर कैंप रखवाने थे। उन्होंने लापरवाही करते हुए कैंपर पानी की कोई व्यवस्था नहीं की। जबकि निर्वाचन आयोग की ड्यूटी सबसे महत्वपूर्ण ड्यूटी मानी जाती है।

शिविर में मौजूद BLO ने बोतल खरीद कर पानी पिया।

शिविर में मौजूद BLO ने बोतल खरीद कर पानी पिया।

शाम तक भूखे प्यासे बैठे रहे BBLO

सटई रोड पर मौजूद BLO अरविंद कुमार मतेले ने बताया कि वह पीडब्ल्यूडी में कार्यरत है आज उनकी ड्यूटी निर्वाचन आयोग के वोटर लिस्ट सुधार शिविर में लगाई गई है वह सुबह 10 बजे आ गए थे। शाम के 4 बज गए हैं, लेकिन उनका कहना है कि शिविर में पानी और खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। वह भूखे प्यासे शिविर में बैठे हैं। वहीं, नया मोहल्ला तिराहा शिविर में मौजूद BLO ने बताया कि हम लोगों ने दुकान से बोतल खरीद कर पानी पिया है। पानी की व्यवस्था क्यों नहीं है हम इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते हैं।

ड्यूटी पर मौजूद नगर पालिका कर्मचारी इम्तियाज खान ने बताया कि हम लोगों ने दुकान से पानी खरीद कर पिया है। वहीं, एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है। जल्द ही इस मामले में जानकारी लेता हूं। संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

#नरवचन #आयग #क #करय #म #नप #क #लपरवह #मतदत #सच #शवर #म #नह #पहच #पन #डयट #पर #तनत #BLO #न #पन #खरदकर #पय #Chhatarpur #News
#नरवचन #आयग #क #करय #म #नप #क #लपरवह #मतदत #सच #शवर #म #नह #पहच #पन #डयट #पर #तनत #BLO #न #पन #खरदकर #पय #Chhatarpur #News

Source link