0

रायसेन की ढाई लाख बहनों को मिले 30.71 करोड़: एम ने इंदौर से लाड़ली बहनों को ट्रांसफर की राशि – Raisen News

रायसेन कलेक्ट्रेट में शनिवार शाम को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों राशि ट्रांसफर की गई।

.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इंदौर जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से रायसेन जिले के भी हितग्राहियों के खातों में अलग-अलग योजनाओं की राशि ट्रांसफर की। कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन, कलेक्टर अरविंद दुबे सहित अन्य अधिकारियों और हितग्राहियों ने इंदौर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम और मुख्यमंत्री डॉ यादव के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी देखा।

रायसेन में मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण देखा गया।

ढाई लाख से अधिक प्यारी बहनों को राशि प्राप्त हुई

नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन ने बताया कि आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले की 251629 लाड़ली बहनों के बैंक खाते में 30 करोड़ 71 लाख 72 हजार 450 रूपए ट्रांसफर किए गए। वहीं, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के कुल 1,11,518 पेंशनर्स के खाते में 6 करोड़ 69 लाख रूपए से अधिक राशि ट्रांसफर हुए। जबकि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत लगभग 4410 महिला हितग्राहियों के खाते में 16 लाख रूपए से अधिक सब्सिडी राशि ट्रांसफर की गई।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fraisen%2Fnews%2Fmore-than-25-lakh-sisters-of-raisen-received-rs-3071-crore-133932938.html
#रयसन #क #ढई #लख #बहन #क #मल #करड़ #एम #न #इदर #स #लड़ल #बहन #क #टरसफर #क #रश #Raisen #News