0

चलती कार के ऊपर गिरी क्रेन, चपट गई गाड़ी, हादसा देख लोगों के उड़े होश

कटनी-दमोह मार्ग पर देवरीकला रेलवे फाटक के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के दौरान क्रेन का हिस्सा एक कार पर गिर गया, जिससे दो लोग घायल हो गए। यह हादसा निर्माण में लापरवाही के कारण हुआ। दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, घायलों को अस्पताल भेजा गया और रास्ता साफ किया गया।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 09 Nov 2024 06:54:07 PM (IST)

Updated Date: Sat, 09 Nov 2024 11:31:12 PM (IST)

सुरक्षा उपायों की कमी से हादसा हुआ।

HighLights

  1. ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान कार पर गिरी क्रेन
  2. कार में सवार दो लोग घायल, पहुंचाया अस्पताल
  3. निर्माण कार्य के बगल से वाहन गुजरने से घटना

नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी: कटनी-दमोह मार्ग में रीठी थाना के देवरीकला रेल फाटक पर चल रहे ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान क्रेन का आगे का हिस्सा गुजर रही एक कार पर जा गिरा। कार में सवार दो लोगों को चोट आई, जबकि परिवार के अन्य लोग बच गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और क्रेन को अलग कराते हुए रास्ता साफ कराते हुए आवागमन बहाल कराया गया। मामले में ब्रिज निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही सामने आई है।

निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के बगल से गुजरना पड़ा भारी

जानकारी के अनुसार कोतमा निवासी जैन परिवार कुंडलपुर में बड़े बाबा के दर्शनों को शनिवार को सुबह गया था। शाम केा दर्शन करके परिवार वापस लौट रहा था। जैसे ही शाम को साढ़े चार बजे के लगभग उन्होंने देवरी कला रेलवे फाटक पार किया और निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के बगल से उनकी कार गुजरी उसी दौरान काम में लगी क्रेन के आगे का हिस्सा एकदम से कार के पीछे के हिस्से में जाकर गिरा। जिससे अफरा-तफरी मच गई।

naidunia_image

दो घायल, बाकी सुरक्षित

कार में सवार सुनील जैन और हर्षिता जैन को हल्की चोट आई, जबकि सवार जतिन जैन व दीप्ति जैन सुरक्षित रहे। घटना की जानकारी लगते ही रीठी थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बाद रास्ता जाम हो गया था। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और कार के गिरे क्रेन के हिस्से को अलग कराते हुए यातायात बहाल किया गया। इस दौरान एक घंटे से अधिक समय तक जाम भी लगा रहा।

बगल से डायवर्सन, सुरक्षा नहीं

देवरीकला रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें एक ओर सड़क की तरफ पिलर बनाने और ढलाई का काम कराया जा रहा है। उसी के बगल से ठेकेदार ने डायवर्सन रोड बना दी है। निर्माण कार्य के बगल से ही सभी प्रकार के वाहन गुजरते हैं और उसको लेकर सुरक्षा के कोई उपाय मौके पर नहीं किए गए हैं। जिसके चलते हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है। उसी का नजीता है कि कार पर क्रेन का हिस्सा गिरा।

चंद सेकेंड पहले गिरता तो होता बड़ा हादसा

ओवर ब्रिज के डायवर्सन के पास जिस दौरान क्रेन गिरी कार गुजर रही थी और क्रेन का हिस्सा पीछे डिक्की की ओर गिरा। जिसके चलते पीछे बैठे दो लोगों को मामूली चोट आई लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। चंद सेकेंड पहले यदि हादसा होता तो क्रेन का हिस्सा कार पर बीचों-बीच गिरता और उससे बड़ा हादसा हो सकता था। रीठी थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मामले में पीड़ितों की शिकायत पर संबंधितों पर मामला दर्ज किया जाएगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkatni-crane-involved-in-bridge-construction-fell-on-car-flattened-passengers-are-safe-people-shocked-to-see-it-8358695
#चलत #कर #क #ऊपर #गर #करन #चपट #गई #गड #हदस #दख #लग #क #उड #हश