रतलाम के जावरा फाटक से सेजावता तक 4.12 किमी लंबा फोरलेन बनाया जा रहा है। जावरा फाटक से आगे बीच रास्ते में पहलवान साहब(बाबा) की दरगाह का कुछ हिस्सा आ रहा है। जिसे आज प्रशासन हटाएगा।
.
दरगाह के हिस्से को हटाने के लिए शनिवार को प्रशासन के साथ शहर काजी अहमद अली, दरगाह कमेटी व मुस्लिम समाजजनों की बैठक हुई थी। दो घंटे तक चली बैठक के बाद दरगाह कमेटी मानी। शनिवार की शाम को ही प्रशासन के अमले ने पहुंचकर दरगाह के अंदर लाल निशान लगाकर अपना काम शुरू कर दिया था।
आज करीब 9.30 बजे प्रशासन पोकलेन, जेसीबी के माध्यम से फोरलेन निर्माण में आने वाले हिस्से को हटाएगा। जावरा फाटक से सेजावता तक फोरलेन बनाने का शुरुआती कार्य पिछले काफी दिनों से चल रहा है।
प्रशासन ने दरगाह से सटी बाउंड्रीवॉल पर लाल निशान लगाए।
बता दें कि दरगाह के हिस्से को लेकर पिछले तीन माह से प्रशासन और दरगाह कमेटी की चर्चा चल रही थी। दरगाह के सामने हनुमान जी का मंदिर भी है। मंदिर की बाउंड्रीवॉल भी निर्माण में आ रही है।बाउंड्रीवॉल पर भी प्रशासन ने लाल निशान लगाए हैं।
पीडब्ल्यूडी के ईई अनुराग सिंह के अनुसार फोरलेन निर्माण के लिए 21 मीटर जगह चाहिए। दरगाह के पास में साढ़े 14 मीटर से लेकर 16 मीटर तक ही जगह मिल रही है। बाकी की जगह पर अतिक्रमण है। इसे हटाने के लिए पहले ही नोटिस दिया गया था। शनिवार को हुई बैठक में सहमति के बाद दरगाह का हिस्सा तोड़ा जाएगा।
#फरलन #नरमण #म #बधक #दरगह #क #हसस #आज #हटएग #बठक #म #कमट #क #सहमत #क #बद #लय #गय #नरणय #दवर #पर #लल #नशन #लगय #Ratlam #News
#फरलन #नरमण #म #बधक #दरगह #क #हसस #आज #हटएग #बठक #म #कमट #क #सहमत #क #बद #लय #गय #नरणय #दवर #पर #लल #नशन #लगय #Ratlam #News
Source link