0

डोनाल्ड ट्रंप ने इन दो लोगों को दिखाया व्हाइट हाउस से बाहर का रास्ता! कैबिनेट में नहीं देंगे जग

US Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में घोषणा की कि 2025 में व्हाइट हाउस में वापसी के बाद वे अपने नए प्रशासन में पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजदूत निक्की हेली और पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को शामिल नहीं करेंगे. ट्रंप ने यह बात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि जीओपी नामांकन में प्रतिस्पर्धा करने और एमएजीए समर्थकों के बीच असहमति के कारण वे हेली और पोम्पिओ को अपने भविष्य के प्रशासन में शामिल करने का इरादा नहीं रखते. ट्रंप की यह घोषणा उनकी दूसरी बार राष्ट्रपति बनने की जीत के बाद आई, जिसमें उन्होंने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराया.

हेली और ट्रंप के बीच पिछले कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव भरा संबंध रहा है. जीओपी प्राइमरी के दौरान हेली ने ट्रंप के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की थी. हालांकि चुनाव से पहले हेली ने उनके समर्थन में लिखा कि ट्रंप हैरिस की तुलना में बेहतर विकल्प हैं. इसके बाद ट्रंप के साथ उनके मतभेद सार्वजनिक हो गए थे. इसी प्रकार, माइक पोम्पिओ ने भी ट्रंप का समर्थन किया था, लेकिन कई एमएजीए समर्थकों ने उनके समर्थन में मजबूती की कमी पर सवाल उठाए.

निक्की हेली ने एक्स पर किया पोस्ट  
डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजदूत निक्की हेली ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने पर गर्व था. मैं उन्हें और उनकी सेवा करने वाले सभी लोगों को अगले चार वर्षों में हमें एक मजबूत, सुरक्षित अमेरिका की ओर ले जाने में बड़ी सफलता की कामना करती हूं.

ये भी पढ़ें: US-Iran Relations: अमेरिका के इस कदम से डरा ईरान! डोनाल्ड ट्रंप से कर दी बड़ी मांग



Source link
#डनलड #टरप #न #इन #द #लग #क #दखय #वहइट #हउस #स #बहर #क #रसत #कबनट #म #नह #दग #जग
https://www.abplive.com/news/world/us-news-elected-president-donald-trump-decide-to-stop-enevolve-mike-pompeo-nikki-haley-in-white-house-maga-2820059