अनूपपुर पुलिस ने 31 अक्टूबर को जंगल में दिलीप यादव नाम के व्यक्ति का शव मिलने के मामले में खुलासा किया है। दिलीप की हत्या उसी की प्रेमिका ने अपने पिता और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर की थी। सुसाइड दिखाने के लिए शव को फंदे पर टांग दिया। युवक महिला को ब्ल
.
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शनिवार को युवक की प्रेमिका कलावती पाव (35), उसके पिता बारेलाल पाव (63) और 16 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। दैनिक भास्कर ने कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन से बात कर मामले काे समझा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/11/10/inner-5_1731211383.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/11/09/3_1731175317.jpg)
जंगल में महुआ के पेड़ पर लटका मिला था शव 31 अक्टूबर यानी दिवाली की सुबह संदीप यादव निवासी ग्राम बिजौड़ी ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। बताया कि उसका मामा दिलीप यादव (35) पिता प्रीतम यादव निवासी वनगवां 30 अक्टूबर की शाम से लापता है। उसने बताया कि दिलीप पेशे से ठेकेदार है। बिल्डिंग बनाने के कॉन्ट्रैक्ट लेता है। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की।
पुलिस ने दिलीप की मोबाइल लोकेशन चेक की। लोकेशन ग्राम भोलगढ़ के जंगल में मिली। सर्चिंग में दिलीप का शव जंगल में महुआ के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। गले में नाखून और गर्दन में पीछे चोट के निशान मिले। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि युवक की मौत गला घोंटने से हुई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
कॉल डिटेल से अवैध प्रेम संबंध का खुलासा पुलिस ने दिलीप और संदेहियों के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकाली। पता चला कि जिस नंबर से आखिरी बार दिलीप की बात हुई थी, वह कलावती पाव का है। उसका पति बैजनाथ पाव निवासी भोलगढ़ दिलीप यादव के यहां दो साल पहले मजदूरी करता था। इसी के चलते उसका बैजनाथ के घर आना-जाना था।
इसी दौरान कलावती और दिलीप के बीच दोस्ती हो गई। पिछले दो साल पहले बैजनाथ काम करने मुंबई चला गया। कॉल डिटेल में पता चला कि लगातार दो साल से इस नंबर पर देर रात तक बातचीत होती थी। दोनों भोलगढ़ के पास जंगल में मिलते थे। इसके बाद बारेलाल और कलावती से पूछताछ की गई। दोनों पहले तो बरगलाने लगे। सख्ती करने पर आरोपी ने वारदात कबूल कर ली।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/11/09/4_1731175340.jpg)
दिलीप को मिलने बुलाया और गला घाेंट दिया पुलिस के मुताबिक 30 अक्टूबर की शाम कलावती ने कॉल करके दिलीप को घर के पीछे भोलगढ़ के जंगल में बुलाया। यहां दिलीप को बातों में लगा लिया। इसी दौरान पिता बारेलाल और बेटे ने पीछे से आकर दिलीप को पकड़ लिया। दोनों ने मिलकर दिलीप का गला घोंट दिया। उसकी मौत हो गई।
हत्या को सुसाइड बताने के लिए पास में लगे महुआ के पेड़ पर गमछे का फंदा बनाकर टांग दिया, जिससे लगे कि ठेकेदार ने फांसी लगाई है। जांच में पता चला कि जिस गमछे से दिलीप का शव लटका था, वह उसका नहीं था, बल्कि कलावती के पिता बारेलाल का है।
बदनाम करने का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग कलावती ने बताया कि दोनों के संबंधों के बारे में पति बैजनाथ को पता भी नहीं था। पूछताछ में पता चला कि पिछले कुछ दिनों से ठेकेदार महिला को बदनाम करने का डर दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था। एक बार महिला से 20 हजार रुपए ऐंठ लिए। फिर से 20 हजार रुपए मांग रहा था।
परेशान होकर कलावती ने अपने पिता और 16 साल के बेटे को पूरी बात बताई। इसके बाद ठेकेदार को रास्ते से हटाने की साजिश रची। प्लानिंग के तहत दिवाली के एक दिन पहले वारदात को अंजाम देना तय किया गया।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/11/09/5_1731175353.jpg)
#पतबट #क #सथ #मलकर #परम #क #हतय #जगल #म #गल #घट #ससइड #दखन #लश #क #गमछकफद #पर #लटकय #बलकमल #करत #थ #ठकदर #Anuppur #News
#पतबट #क #सथ #मलकर #परम #क #हतय #जगल #म #गल #घट #ससइड #दखन #लश #क #गमछकफद #पर #लटकय #बलकमल #करत #थ #ठकदर #Anuppur #News
Source link