मैहर के दसईपुर में शुक्रवार की रात महिला को चाकू मारकर लूटे जाने की वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि मददगार बन कर उसे अपनी बाइक पर लिफ्ट देने वाले ने ही अंजाम दिया था। आरोपी ने वारदात के बाद दिखावा भी खूब किया और पुलिस समेत अन्य लोगों को कहानी भी सुना
.
पुलिस के मुताबिक, मैहर कोतवाली अंतर्गत दसईपुर में शुक्रवार की रात ग्राम गोरइया निवासी सरोज पटेल के साथ हुई लूट और चाकूबाजी की घटना को उसे लिफ्ट देने वाले उसके गांव के ही राजकुमार पटेल पिता गणेश पटेल (46) निवासी गोरइया ने अंजाम दिया था। उसने ही मैहर – कटनी मार्ग पर धतूरा मोड़ से आगे महिला के गले मे चाकू मार कर नगदी और उसके जेवर लूटे थे। उसे पता था कि महिला जेवर खरीदने गई थी।आरोपी के कब्जे से दो सोने के नए टॉप्स ,2 सोने के पुराने टॉप्स, चार लॉकेट वाला एक मंगलसूत्र तथा 1100 रुपए केश बरामद कर ली है।
पुलिस ने बताया कि सरोज पटेल अपने गांव से खरीदारी करने उचेहरा गई थी। मैहर में उसकी मुलाकात अपने ही गांव के राजकुमार पटेल से हो गई। राजकुमार ने उसे बताया कि वह भी उचेहरा जा रहा है लिहाजा महिला उसके साथ उसकी बाइक पर बैठ गई। लौटते वक्त आरोपी में धतूरा मोड़ के पास सुनसान जगह पर अपनी नेशनल हाईवे से नीचे उतार दी और अंधेरे वाले स्थान पर ले गया। वहां उसने महिला के जेवर छीनने की कोशिश की तो आरोपी ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया।
महिला के घायल होने पर वह उसके जेवर लेकर भाग गया। बाद में उसी जगह वापस पहुंच कर उसने लोगों को कहानी सुनाई कि दो बाइकों पर सवार होकर आए 6 अज्ञात बदमाशों ने वारदात की है। बदमाशों ने उसे भी चाकू दिखाया था जिसके कारण वह भाग गया था।
पुलिस ने जब जांच शुरू की और साइबर सेल की भी मदद ली तो राजकुमार ही सन्देह के दायरे में आया। पुलिस ने उसकी तलाश में रात भर छापेमारी की और शनिवार को उसे दबोच लिया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsatna%2Fnews%2Fon-the-pretext-of-giving-a-lift-a-woman-was-stabbed-and-robbed-a-false-story-was-told-to-people-intentions-got-corrupted-after-seeing-the-jewellery-police-133936248.html
#मददगर #ह #नकल #लटर #लफट #दन #क #बहन #चक #मर #कर #महल #क #लट #लग #क #सनई #झठ #कहन #Satna #News