नवंबर माह शुरू होने के बाद भी इंदौर शहर में आ रही उत्तरी हवाएं हल्की ठंड का अहसास करवा रही हैं। धूप ने शहर में तापमान को सामान्य बना रखा है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 नवंबर के बाद से शहर में तापमान गिरने लगेगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 10 Nov 2024 12:46:36 PM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Nov 2024 12:51:39 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Weather Update)। इंदौर शहर में अभी अलसुबह व रात के समय उत्तरी हवा हल्की ठंडक का अहसास करवा रही है। दोपहर में धूप निकलने के कारण मौसम सामान्य बना हुआ है। एक सप्ताह ऐसा ही मौसम रहेगा और तापमान सामान्य के आसपास रहेगा।
15 नवंबर के बाद मौसम में परिवर्तन हो सकता है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इंदौर में अगले सप्ताह भी हल्की ठंड का असर रहेगा और तापमान सामान्य के आसपास ही रहेगा। वर्तमान में इंदौर में हवा का रुख उत्तर व उत्तर पूर्वी तो है, लेकिन यह जमीन की सतह से एक से डेढ़ किलोमीटर की ऊंचाई पर ही चल रही है। इसके ऊपर पश्चिमी हवा चल रही है।
उत्तरी हवाओं में अभी नहीं है ठंडक
यही वजह है कि अभी शहर में शीतलता का असर दिखाई नहीं दे रहा है। नवंबर में अभी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर न दिखने के कारण भी अभी तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के न आने से हिमालय क्षेत्र में भी अभी बर्फबारी शुरू नहीं हुई है। इस वजह से हिमालय की ओर से आ रही उत्तरी हवा में अभी ज्यादा ठंडक नहीं है।
मौसम विज्ञानियों की माने तो अगले सप्ताह एक पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है। इसके असर से 15 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है। अभी सुबह व रात में ठंडक व दोपहर में धूप के कारण गर्मी होने के कारण शहरवासी वायरल, बुखार के शिकार हो रहे हैं।
ऐसे में बदलते मौसम में सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। अलसुबह वाक या काम पर जाते समय जैकेट पहनें व सिर व कान को टोपी, मफलर से ढंककर रखें। रात के समय भी ठंडक बढ़ने पर इस तरह की सावधानी रखें।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-weather-update-temperature-will-drop-in-indore-after-15-november-weather-will-remain-normal-for-a-few-days-8358777
#Indore #Weather #Update #इदर #म #नवबर #क #बद #तपमन #म #आएग #गरवट #अभ #कछ #दन #समनय #रहग #मसम