पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ कमलनाथ(फाइल फोटो)
पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर लीडर कमलनाथ के दलबदल करने को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चलने लगीं। कमलनाथ को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बाद उनके मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने इसका खंडन किया है।
.
कमलनाथ ने लिखा- मैं जीवन भर कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा कमलनाथ ने इन खबरों का खंडन करते हुए लिखा-
मैं मीडिया का बहुत सम्मान करता हूं और मीडिया के साथियों से भी अपेक्षा रखता हूं कि वे सत्य का ही प्रसार करें। एक चैनल की सोशल मीडिया साइट पर मेरे बारे में असत्य और भ्रामक खबर चलाई गई है। मैं जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूं और आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा। जो लोग इस तरह की खबरें चला रहे हैं, उन्हें अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस।
कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं
‘नाथ मध्यप्रदेश और देश में कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत किए हैं’ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने X पर लिखा- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्व. इंदिरा गांधी के तृतीय पुत्र माने जाने वाले कमलनाथ जी के विषय में कुछ न्यूज़ चैनल सोशल मीडिया पर भ्रामक ख़बरें चला रहे हैं। इस तरह की ख़बरें पूरी तरह असत्य हैं। कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, उन्होंने मध्यप्रदेश और देश में हमेशा कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत किए हैं और आगे भी कांग्रेस पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता की तरह अपनी समस्त भूमिकाओं का प्रतिबद्धता पूर्वक निर्वाह करेंगे। इस तरह की अफ़वाहें सरासर निराधार है।
नौ महीने पहले उठी थी कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरें
करीब नौ महीने पहले पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें शुरु हुई थीं। उस दौरान कमलनाथ, नकुल नाथ ने बीजेपी में जाने को लेकर न तो इनकार किया था और न ही यह कहा था कि वे बीजेपी में जा रहे हैं। अटकलों के बीच दिल्ली में मीडिया ने कमलनाथ से भाजपा में जाने को लेकर सवाल पूछे। तो उन्होंने बीजेपी में जाने से इनकार नहीं किया। कमलनाथ ने कहा, ‘आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? ऐसा कुछ होता है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा’ कांग्रेस के पूर्व मंत्री और कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ का भाजपा में जाना लगभग तय ही है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
#कमलनथ #क #दलबदल #क #खबर #फर #उड़ #परव #न #कय #खडन #लख #म #जवन #भर #कगरस #म #रहग #झठ #खबर #चलन #वल #मफ #मग #Bhopal #News
#कमलनथ #क #दलबदल #क #खबर #फर #उड़ #परव #न #कय #खडन #लख #म #जवन #भर #कगरस #म #रहग #झठ #खबर #चलन #वल #मफ #मग #Bhopal #News
Source link