WABetaInfo के अनुसार, नए फीचर की मदद से बातचीत के तरीके को फ्लो में लाया जा सकेगा। वॉट्सऐप बीटा वर्जन (2.23.20.20) के जरिए लाया गया ‘reply bar’ फीचर Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को Google Play Store से लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा अपडेट को इंस्टॉल करना होगा। रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि नए फीचर को जल्द दुनियाभर में रोलआउट किया जा सकता है।
हाल में वॉट्सऐप ने चैनल्स नाम से नए फीचर को पेश किया है, जो भारत में भी पॉपुलर हो रहा है। WhatsApp channels का मतलब भी एक चैनल ही है जिसमें यूजर किसी सिलेब्रिटी या कम्युनिटी, या ग्रुप को फॉलो कर सकता है। यानि दुनिया की जानी-मानी हस्तियां यहां मौजूद होंगी। साथ ही कई तरह के प्लेटफॉर्म हैंडल भी यूजर को उपलब्ध होंगे जैसे न्यूज, सिनेमा, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी आदि। यानी आपका पसंदीदा विषय वाला चैनल आप फॉलो कर सकेंगे और उससे जुड़ी नई-नई जानकारी आपको मिलती रहेगी। Meta ने इस फीचर को दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया है।
कहा जाता है कि कंपनी कई और फीचर्स पर भी काम रही है, जो यूजर एक्सपीरियंस को आसान बनाएंगे। इनमें शॉर्टकर्ट का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। फीचर के जरिए पार्टिसिपेंट्स को ग्रुप कॉल में ऐड करना आसान बनाया जाएगा।
Source link
#WhatsApp #ल #रह #एक #और #धस #फचर #फट #Video #पर #तरत #कर #सकग #रपलई #जन #इसक #बर #म
2023-10-02 11:35:01
[source_url_encoded