कीर्तन में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
गुरु नानक देवजी के 555वें प्रकाश पर्व के पर रविवार को इंदौर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। तीन किलोमीटर लंबे नगर कीर्तन में जगह-जगह पर सामाजिक धार्मिक संस्थाओं ने नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
.
नगर कीर्तन में शामिल बच्चे और बुजुर्ग।
नगर कीर्तन की अगुआई पांच प्यारे कर रहे थे। इसके साथ सतगुरु नानक परकटिया मिटी धुंध जग चानन होआ के साथ गुरु गोविंद सिंघ स्टडी सर्कल के जत्थे ने शब्द कीर्तन किया। स्टडी सर्कल की अध्यक्ष बिंद्रा,रणजीत सिंह, हरमीत सिंह ने संगत को बधाई दी है।
गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष हरपाल सिंह मोनू भाटिया और महासचिव प्रितपाल सिंह बंटी भाटिया ने सभी गुरुद्वारे का स्वागत किया और संगत को बधाई दी। नगर की सभी गुरु नानक नामलेवा संगतों द्वारा उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। वहीं, सेवा के रूप में दूध, चाय, पोहे आदि वितरित किए गए। सैकड़ों की संख्या में गुरु नानक लेवा संगतें अलग-अलग जत्थों के रूप में गायन करती हुई शामिल हुई।
अनुशासन का ऐसा परिचय… आरएनटी मार्ग पर ट्रैफिक नहीं होने दिया बाधित।
नगर कीर्तन राऊ, बेटमा साहिब और शहर के सभी गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर तिराहा, आरएनटी मार्ग से होकर वापस गुरुद्वारा इमली साहिब पहुंचा। इसमें शामिल सभी जत्थों के लोगों ने अनुशासन का परिचय दिया। सैकड़ों मंचों से कीर्तन यात्रा का स्वागत हुआ। आरएनटी मार्ग सहित पूरे कीर्तन मार्ग पर एक ओर ओर का ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू रखा गया, जबकि दूसरे हिस्से में कीर्तन निकलते रहे।
#गरननक #दव #क #555व #परकश #परव #पर #नकल #नगर #करतन #इदर #म #जगहजगह #समजक #ससथओ #न #पषप #वरष #स #कय #सवगत #Indore #News
#गरननक #दव #क #555व #परकश #परव #पर #नकल #नगर #करतन #इदर #म #जगहजगह #समजक #ससथओ #न #पषप #वरष #स #कय #सवगत #Indore #News
Source link