राजगढ़ जिले नरसिंहगढ़ में रविवार रात को एक युवक ने थाने के सामने ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर हालत उसे पुलिस और अन्य लोगों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गम्भीर हालात में भोपाल रेफर किया गया है।
.
जानकारी के अनुसार पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते युवक टेंशन में था। इसी को लेकर रात 8:30 बजे वह नरसिंहगढ़ थाने आया और परिसर के बाद खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। रवि पर पहले से ही 20 से अधिक मामले दर्ज है।
बीच सड़क पर तड़पता रहा
नरसिंहगढ़ के अस्पताल रोड, वार्ड नम्बर 4 दरगाह के सामने रहने वाले रवि कुशवाह (28) ने रविवार को रात साढ़े 8 बजे खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस दौरान वह बीच सड़क पर ही बहुत देर तक तड़पता रहा। जिसके बाद वहां पुलिस सहित लोगों की भीड़ लग गई।
पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने की थी आत्महत्या
स्थानीय लोगों ने बताया कि पारिवारिक प्रॉपर्टी बेचने के बाद आए पैसों को लेकर रवि और उसके भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। इसी के चलते विवाद में उसके बड़े भाई घनश्याम कुशवाह ने डेढ़ महीने पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसके बाद रविवार को रवि कुशवाह नरसिंहगढ़ थाने के सामने आया खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे नरसिंहगढ़ अस्पताल से गम्भीर हालात में भोपाल रेफर किया गया है।
लोगों ने बताया कि युवक रवि का 2 दिन पहले किसी डंपर चालक से विवाद हो गया था। रवि ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद डंपर चालक उसकी बाइक के नम्बर के आधार पर नरसिंहगढ़ थाने में शिकायत थी। इसके बाद से ही पुलिस रवि की तलाश करने उसके घर गई थी। जिसके बाद आज रवि ने थाने सामने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली।
मामले में नरसिंहगढ़ टीआई शिवराज सिंह चौहान ने बताया-
युवक थाने के अंदर नहीं आया, उसने थाने के बाहर कहीं से पेट्रोल लाकर खुद पर डालकर आग लगा ली। उसने आग क्यों लगाई अभी इसके कारणों का पता नहीं चला है। रवि पर पहले से 20 से अधिक मामले दर्ज है। मामले की जांच जारी है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Fhe-poured-petrol-on-himself-and-set-himself-on-fire-in-front-of-the-police-station-133937887.html
#थन #क #समन #खद #पर #पटरल #डलकर #लगई #आग #परवरक #ववद #क #चलत #यवक #न #क #आतमहतय #क #कशश #गभर #हलत #म #भपल #रफर #rajgarh #News