0

Ujjain Mahakal: कार्तिक मास में भगवान महाकाल की दूसरी सवारी, मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल देगा सलामी

उज्जैन में सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की दूसरी सवारी निकलेगी। सवारी में भगवान अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में सवार होकर मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट जाएंगे। पूजा-अर्चना के बाद सवारी शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शाम को महाकाल मंदिर लौटेगी। सवारी के दौरान श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक उल्लास और रौनक का माहौल रहेगा।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 10 Nov 2024 09:39:31 PM (IST)

Updated Date: Sun, 10 Nov 2024 11:07:29 PM (IST)

सवारी का समापन महाकाल मंदिर में होगा।

HighLights

  1. सोमवार को निकलेगी महाकालेश्वर की दूसरी सवारी
  2. अवंतिकानाथ प्रमुख मार्गों से शिप्रा के रामघाट जाएंगे
  3. पूजा-अर्चना के बाद महाकाल शहर में करेंगे प्रवेश

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन : कार्तिक अगहन मास में सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की दूसरी सवारी निकलेगी। अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में चंद्रमोलेश्वर रूप में सवार होकर तीर्थ पूजन के लिए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट जाएंगे। महाकाल मंदिर के सभा मंडप में पूजा- अर्चना के बाद अपराह्न चार बजे सवारी की शुरुआत होगी।

मुख्य द्वार पर सलामी

मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल की टुकड़ी अवंतिकानाथ को सलामी देगी। इसके बाद कारवां शिप्रा तट की ओर रवाना होगा। अवंतिकानाथ तीर्थ पूजन के बाद शिप्रा के राणौजी की छत्री घाट से होते हुए गणगौर दरवाजा से नगर में प्रवेश करेंगे। इस मार्ग से निकलेगी सवारीमहाकाल मंदिर से सवारी कोटमोहल्ला, गुदरीचौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए शाम 5 बजे मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी।

naidunia_image

शिप्रा जल से अभिषेक

यहां पुजारी भगवान महाकाल का शिप्रा जल से अभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे। पूजन के बाद सवारी रामघाट से शिप्रा के राणौजी की छत्री घाट, रविदास घाट होते हुए शिप्रा नदी पर बने छोटे पुल के रास्ते गणगौर दरवाजा से नगर प्रवेश करेगी। इसके बाद मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज का जगदीश मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबारोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए शाम सात बजे पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी।

फिल्म अभिनेत्री व राजनेता जयाप्रदा ने किए महाकाल दर्शन

फिल्म अभिनेत्री व राजनेता जयाप्रदा ने किए महाकाल दर्शन नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन : ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में रविवार को प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने भगवान के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह की दहलीज से महाकाल को शीश नवाया। इसके बाद नंदी मंडपम में बैठकर ध्यान लगाया।

मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन करने पर मुझे ऐसा लगता है कि मैं भगवान को साक्षात देख रही हूं। उल्लेखनीय है कि जयप्रदा की भगवान महाकाल के प्रति अगाध आस्था है। वे लंबे समय से अवंतिकानाथ के दर्शन करने उज्जैन आती रही हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fujjain-ujjain-mahakal-second-ride-of-lord-mahakal-in-month-of-kartik-monday-armed-forces-salute-at-main-gate-8358824
#Ujjain #Mahakal #करतक #मस #म #भगवन #महकल #क #दसर #सवर #मखय #दवर #पर #सशसतर #बल #दग #सलम