डबरा में 7 नवंबर को सीसीटीवी के सामने जसवंत सिंह सरदार की हत्या करने वाले शूटरों को ग्वालियर पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर मोहाली (पंजाब) से गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए शूटरों का नाम नवजोत सिंह और अनमोलप्रीत सिंह निवासी बरनाल है। दोनों खरेड (चंडी
.
गेस्ट हाऊस में कमरा की बुकिंग कनाडा के किचनर ओंटरियो से सुखविंदर सिंह सिद्धू ने एप पर कार्ड से भुगतान कर तीन दिन के लिए की थी। यह कार्ड फर्जी नाम का भी हो सकता है। एसपी धर्मवीर सिंह ने रविवार को शूटरों के मोहाली में पकड़े जाने का खुलासा किया। शूटरों ने डबरा से पहले बटाला (पंजाब) में एक सामाजिक संस्था के कैशियर गुरमीत की भी हत्या की थी।
जिसमें वहां कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी थी और तीन दिन तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ था। पंजाब में हुई हत्या में अर्श डल्ला का नाम चर्चा में है।, लेकिन डबरा में हुई जसवंत की हत्या में कनाडा के सतपाल सिंह व मस्तूरा (ग्वालियर) में रहने वाले उसके चचेरे भाई हरजीत उर्फ जीता का नाम आया है।
सीसीटीवी से मिला सुराग… पंजाब पहुंची ग्वालियर पुलिस
एसपी ने टीम को सीसीटीवी कैमरों की ट्रैकिंग में लगाया। पता चला शूटर टेकनपुर के होटल में रुके थे। होटल से भागते समय वे वहां कपड़े व कुछ दस्तावेज छोड़ गए थे, जिनमें कुछ मोबाइल नंबर मिले। पुलिस जांच में आगे बढ़ी तो शूटरों के ग्वालियर से टैक्सी में मोहाली जाने का पता चला। एसपी ने हाल ही में ट्रेनिंग में साथ रहे पंजाब पुलिस के अफसरों को डबरा में हत्या कर शूटरों के मोहाली पहुंचने की सूचना दी। इन शूटरों की तलाश पंजाब पुलिस पहले से ही कर रही थी। पिन पाइंट सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
को गमी में मोहाली जाना है
ग्वालियर पुलिस ने इन दोनों को ग्वालियर से मोहाली पहुंचाने वाले कार ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है। सतपाल ने शूटरों को मोहाली भेजने अपने पुराने ड्राइवर को फोन कर कहा कि दो लोगों को गमी में मोहाली जाना है।
बटाला में हुई हत्या में भी वांटेड
शूटरों को पकड़ने एसडीओपी विवेक शर्मा के साथ एक टीम मोहाली में डेरा डाले थी। शूटर पंजाब के बटाला में विगत माह हुई गुरमीत सिंह की हत्या के मामले में वाटेंड थे इसलिए पंजाब पुलिस ने दोनों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
#जसवत #हतयकड #कनड #स #सपर #लकर #डबर #म #सररह #मरडर #करन #वल #शटर #पजब #स #पकड #Gwalior #News
#जसवत #हतयकड #कनड #स #सपर #लकर #डबर #म #सररह #मरडर #करन #वल #शटर #पजब #स #पकड #Gwalior #News
Source link