0

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया: दीपावली पर लगाई झालर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, नीचे गद्दे पर सो रही वृद्धा झुलसी, मौत – Indore News

दीपावली के लिए लगाई गई झालर की लाइट से शॉर्ट सर्किट होने से नीचे सो रही एक वृद्धा के गद्दे में आग लग गई। वृद्धा मानसिक रूप से बीमार थीं, इसलिए वे उठ नहीं पाईं और चपेट में आ गईं। परिजन ने जब तक आग बुझाई वे बुरी तरह झुलस गई थीं। सूचना मिलने पर फायर ब्र

.

तुकोगंज टीआई जितेंद्र सिंह यादव के अनुसार मृतका भागवंती बाई (70) पति प्रकाश वर्मा निवासी मुंबई की चाल है। पुलिस को शनिवार दोपहर 3 बजे सूचना मिली थी कि रानी सती गेट के अंदर मुंबई की चाल में एक मकान में आग लग गई है। सूचना पर एसआई और हेडकांस्टेबल मौके पर पहुंचे। वहां फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच चुकी थी। आग बुझाने के बाद टीम अंदर पहुंची तो गद्दे पर वृद्धा झुलसी हुई थीं। उनके पास ही में भरा हुआ एक गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था। उसे हटाकर वृद्धा को रेस्क्यू कर एमवायएच पहुंचाया।

चलने-फिरने में असमर्थ थीं वृद्धा पुलिस ने जांच में पाया कि भागवंती बाई फर्श पर बिछे गद्दे पर सोई हुई थी। उन्हीं के ठीक उपर मकान के अंदर दीपावली की लाइट की झालर लगी हुई थी। उसी सीरीज में शॉर्ट सर्किट होने से नीचे गद्दे ने आग पकड़ ली। वृद्धा चलने फिरने में असमर्थ थीं, इस वजह से वह आग लगने पर वह उठ नहीं सकी। इसी कारण वह बुरी तरह झुलस गई।

पति बोला- मैं काम पर गया हुआ था पति प्रकाश ने बताया कि घटना के वक्त मैं गार्ड की नौकरी करने गया था। पास में हमारा परिवार भी रहता है। आग लगते ही वे लोग भी पहुंचे, लेकिन तब तक हादसा हो चुका था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fpolice-and-fire-brigade-rescued-him-and-took-him-to-hospital-133940664.html
#पलस #और #फयर #बरगड #न #रसकय #कर #असपतल #पहचय #दपवल #पर #लगई #झलर #म #शरट #सरकट #स #लग #आग #नच #गदद #पर #स #रह #वदध #झलस #मत #Indore #News