0

जनवरी से काम शुरू होने का दावा: निकास से कंठाल मार्ग समेत 4 मार्गों के चौड़ीकरण की डीपीआर बनी, मैपिंग हुई – Ujjain News

शहर के चार नए मार्गों के चौड़ीकरण को लेकर निगम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इनमें पहला वीडी क्लॉथ मार्केट, तेलीवाड़ा, ढाबारोड होते िशप्रा नदी की छोटी पुलिया तक का मार्ग, दूसरा निकास से कंठाल चौराहा मार्ग, तीसरा खजूर वाली मस्जिद से अब्दुलपुरा, रवींद्रन

.

चौड़ीकरण के इन प्रस्तावों को सिंहस्थ के दृष्टिगत रखा है। इसके चलते अब इन्हें सिंहस्थ कमेटी के सामने रखा जाएगा व राशि मंजूरी होते ही चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। निगम का दावा है कि इन चारों मार्गों का चौड़ीकरण निश्चित है व राशि आते ही काम शुरू कर देंगे। फिलहाल चारों प्रस्ताव को लेकर अभी राशि नहीं मिल पाई है। संभावित रूप से जनवरी 2025 में इन चाराें मार्गों के चौड़ीकरण का काम शुरू होने का दावा निगम कर रहा है।

चारों मार्गों का सर्वे हो चुका है व डीपीआर तैयार कर लिया है। सभी जगह अलग-अलग चौड़ाई नापी गई है। सर्वे कर कागजों पर सभी मार्गों के लिए मैपिंग कर ली गई है। जैसे ही राशि मंजूर होगी, सड़कों पर मैपिंग प्रक्रिया आरंभ कर ली जाएगी।

जो मकान पूरे टूटेंगे, केवल उन्हें ही मिलेगा मुआवजा ये चारों मार्ग शहर के प्रमुख मार्ग है। अब तक प्रस्ताव में तय किया है कि जिनके पूरे मकान टूटेंगे, केवल उन्हें मुआवजा मिलेगा। बाकी अन्य जिनके मकान का कुछ प्रतिशत भाग चौड़ीकरण में आ रहा है, उनके लिए एफएआर लागू रहेगा।

सर्वे कर डीपीआर तैयार की

^सिंहस्थ दृष्टिगत के इन मार्गों का चौड़ीकरण तय किया है। निगम द्वारा सर्वे कर डीपीआर तैयार कर ली है। कुछ समय में चौड़ीकरण के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पीयूष भार्गव, इंजीनियर, नगर निगम

#जनवर #स #कम #शर #हन #क #दव #नकस #स #कठल #मरग #समत #मरग #क #चड़करण #क #डपआर #बन #मपग #हई #Ujjain #News
#जनवर #स #कम #शर #हन #क #दव #नकस #स #कठल #मरग #समत #मरग #क #चड़करण #क #डपआर #बन #मपग #हई #Ujjain #News

Source link