चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। टूर्नामेंट के आयोजन में अब करीब 100 दिन बचे हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हाईब्रिड मॉडल पर राजी नहीं है। इस बीच टूर्नामेंट को लेकर PCB की ओर से बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, PCB को ICC की ओर से एक मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ये मेल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान अपनी नीति का खुलासा तभी करेगा जब उन्हें आईसीसी से कुछ लिखित में मिलेगा। अब ICC की ओर से लिखित में भारत का जवाब मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टेंशन में आ गया है।
PCB और BCCI आमने-सामने
PCB ने एक बयान में कहा कि बोर्ड को ICC से एक ई-मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि BCCI ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी टीम ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि PCB ने उस ई-मेल को परामर्श और मार्गदर्शन के लिए पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है। PCB ने ICC ई-मेल पर आगे कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन इससे साफ हो गया है कि भारतीय टीम किसी भी कंडिशन में पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है।
PCB को मंजूर नहीं हाईब्रिड मॉडल
इससे पहले PCB के अध्यक्ष नकवी ने कहा था कि ‘हाइब्रिड मॉडल’ पाकिस्तान को मंजूर नहीं है। अब BCCI का जवाब सामने आने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर संकट गहरा गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इससे पहले एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था जिसरे बाद हाईब्रिड मॉडल अपनाया गया था। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। हालांकि इस बार PCB इस मॉडल को अपनाने के पक्ष में नहीं हैं। बता दें, भारतीय टीम ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 2012-13 में व्हाईट बॉल सीरीज, 2016 में T20 वर्ल्ड कप और पिछले साल 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए भारत आ चुकी है।
यह भी पढ़ें:
विराट भी नहीं कर पाए जो काम, हारिस रऊफ के नाम अद्भुत कीर्तिमान, धोनी-रोहित के क्लब में मारी एंट्री
पाकिस्तान ने ये क्या रिकॉर्ड बना दिया, टीम इंडिया को भी पछाड़ दिया; ऐसा करने वाली बनी पहली एशियन टीम
Latest Cricket News
Source link
#Champions #Trophy #क #लकर #ह #गय #बड #खलस #PCB #क #मल #गय #BCCI #क #द #टक #जवब #India #Hindi
[source_link