इंदौर में अब ट्रैफिक नियमों का सख्ती के साथ पालन करना होगा। ऐसा नहीं किया तो तुरंत ही चालान कट जाएगा। शहर के कई चौराहों पर आईटीएमएस लगा है। इससे पुलिस अब वाहन चालकों पर नजर रखेगी, एक चौराहे पर नियम तोड़ते ही अगले चौराहे पर चालान बन जाएगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 11 Nov 2024 07:38:26 AM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Nov 2024 08:11:01 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Traffic Police Challan)। सावधान! चौराहों पर यातायात नियमों का पालन सख्ती के साथ करें। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लगे इन चौराहों पर अगर नियमों का उल्लंघन किया तो दो मिनट में मौके पर ही चालान बना दिया जाएगा। हाल में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का असर दिखने लगा है।
रविवार को यातायात पुलिस ने रसोमा चौराहे पर रेड सिग्नल क्रास कर एलआईजी की ओर जा रही कार का एमआर-9 चौराहे पर चालान काटा। यह कार्रवाई महज दो मिनट में पूरी हो गई। शहर के ऐसे 20 चौराहों पर अब इसी तरह तत्काल कार्रवाई होगी।
एक चौराहे पर नियम तोड़ा, तो अगले चौराहे पर बनेगा चालान
कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को शहर में यातायात नियंत्रण के लिए आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक चौराहे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अगले चौराहे पर ही चालान काटने संबंधित निर्देश दिए थे।
इसका असर दो दिन बाद ही दिखने लगा। कार्रवाई यातायात विभाग पुलिस उपायुक्त अरविंद तिवारी, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह आदि की मौजूदगी में हुई। यातायात पुलिस से मिली सूचना के अनुसार रविवार दोपहर नए सिस्टम का ट्रायल लेने के लिए अफसर रसोमा चौराहे पहुंचे। यहां विजय नगर से एलआइजी की ओर जा रही कार रसोमा चौराहे पर रेड सिग्नल तोड़ते हुए आगे निकल गई।
यहां कैमरे में कार की करतूत कैद होते ही जानकारी निगरानी टीम तक पहुंची। अगले दो मिनट में कार एमआर-9 चौराहे पर पहुंचती, इससे पहले यहां मौजूद टीम को कार का नंबर, फोटो मिल गया और मौके पर ही 500 रुपये चालान बना दिया।
तत्काल होगी चालान वसूली
आईटीएमएस सिस्टम में अब तक चौराहे पर यातायात नियम तोड़ने पर वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर मैसेज आता था। तय दिवस तक यातायात विभाग में चालान नहीं भरने पर कोर्ट द्वारा कार्रवाई की जाती है। लेकिन नई व्यवस्था में अब आईटीएमएस से लेस चौराहे पर अगर यातायात नियम का उल्लंघन किया जाता है, तो तुरंत निगरानी टीम के पास फोटो, वाहन नंबर आदि की जानकारी पहुंच जाएगी। अगले चौराहे पर वसूली होगी।
इन मुख्य चौराहों पर लगा है आईटीएमएस
वर्तमान में स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के मुख्य 20 चौराहों पर आईटीएमएस लगाया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग यातायात विभाग द्वारा की जाती है। इन चौराहों में मुख्य चौराहे रसोमा, स्कीम-78, एलआईजी, पीपल्याहाना चौराहा, होमगार्ड चौराहा, बंगाली चौराहा, पत्रकार कॉलोनी चौराहा, पल्हर नगर चौराहा, रामचंद्र नगर चौराहा समेत अन्य हैं।
नहीं भरते चालान की राशि
नई व्यवस्था इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि आईटीएमएस से बनने वाले चालान वाहन चालक भरते ही नहीं हैं। अब तक 10 फीसद वाहन चालकों ने भी चालान की राशि जमा नहीं की है। नवंबर 2023 से अगस्त 2024 तक कुल पांच लाख 15 हजार 517 चालान बने हैं। जिसमें से चार लाख 62300 चालान से करीब 14 करोड़ रुपये की राशि वसूल की जानी शेष है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-traffic-police-challan-itms-is-keeping-an-eye-on-you-if-you-break-signal-you-will-get-a-challan-in-two-minutes-8358850
#Indore #Traffic #Police #Challan #आईटएमएस #क #आप #पर #ह #नजर.. #सगनल #तड #द #मनट #म #कट #चलन