0

Vivo X200 सीरीज ग्लोबल मार्केट में 22 नवंबर को होगी लॉन्च! टीजर आया सामने

Vivo X200 सीरीज को कंपनी ने चीन में पिछले महीने लॉन्च किया था। अब इस सीरीज को कंपनी ग्लोबल मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। Vivo Malaysia की ओर से यह खबर आ रही है जिसने फोन को देश में अपने सोशल मीडिया चैनलों पर टीज करना शुरू कर दिया है। इससे संकेत मिलता है कि फोन मलेशिया समेत भारतीय मार्केट में भी जल्द दस्तक दे सकता है। आइए जानते हैं कैसा दिखता है Vivo X200 का ग्लोबल मॉडल! 

Vivo X200 सीरीज का लॉन्च ग्लोबल मार्केट में इसी महीने देखने को मिल सकता है। फोन के ग्लोबल वेरिएंट का पोस्टर सामने आ गया है। टिप्स्टर पारस गुगलानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में टिप्स्टर ने सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा भी किया है जिसके अनुसार सीरीज ग्लोबल मार्केट में 22 नवंबर को पेश की जा सकती है। Vivo Malaysia की ओर से यह टीजर जारी किया गया है। 

चीन में इस सीरीज में तीन मॉडल लॉन्च किए गए थे लेकिन मलेशिया में केवल दो वेरिएंट टीज किए गए हैं जिनमें Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल होंगे। यह बात मलेशिया के SIRIM सर्टीफिकेशन से भी मेल खाती है जिसमें सीरीज के केवल दो ही मॉडल मेंशन किए गए थे। लेकिन भारतीय मार्केट में सीरीज के तीनों ही मॉडल्स लॉन्च होने की बात सामने आ रही है। 

Vivo X200 और X200 Pro में कंपनी ने पावरफुल चिपसेट दिया है। दोनों ही फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस हैं। दोनों ही फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है। जबकि प्रो मॉडल में कंपनी ने 30W वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया है। सेल्फी कैमरा भी दोनों फोन में समान है जो कि 32 मेगापिक्सल का लेंस है। दोनों ही फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। अब देखना होगा कि भारतीय वेरिएंट्स में स्पेसिफिकेशंस समान रहते हैं या कुछ अंतर यहां पर हो सकता है। 
 

Source link
#Vivo #X200 #सरज #गलबल #मरकट #म #नवबर #क #हग #लनच #टजर #आय #समन
2024-11-10 06:41:39
[source_url_encoded