उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को सात दिवसीय अखिल भारतीय कालिदास समारोह का विधिवत शुभारंभ करेंगे। उससे एक दिन पहले सोमवार सुबह शहर वासियों को आमंत्रित करने के लिए राम-घाट पर मंगल कलश पूजन के बाद विभिन्न मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई। अलग-अलग नृत्
.
कालिदास समारोह के शुभारंभ के एक दिन पहले सोमवार सुबह राम-घाट से मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। प्रात: 9 बजे राम-घाट पर मां शिप्रा एवं कलश पूजन हुआ। इसके बाद यात्रा महाकाल मंदिर पहुंची। यहां पर कलश पूजन के बाद लोक कलाकारों के दल की प्रस्तुति के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे, कुल गुरू प्रो. अर्पण भारद्वाज, प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा सचिव कालिदास समारोह समिति सहित कई गणमान्य नागरिक यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा के आगे संपूर्ण मार्ग पर संस्कार भारती के रांगोली दल द्वारा सुन्दर रांगोली का निर्माण किया गया। कलश यात्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं, बैंड, बग्घी, ढोल, कडाबीन, श्री महाकालेश्वर मंदिर का चांदी का ध्वज, साथ ही महाराजा विक्रमादित्य के नव रत्नों के चित्र शामिल किए गए थे।
सोमवार सुबह शहर वासियों को आमंत्रित करने के लिए राम-घाट पर मंगल कलश पूजन के बाद विभिन्न मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई।
40 मिनट कार्यक्रम में रहेंगे उप राष्ट्रपति
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मंगलवार 12 नवम्बर को दोपहर 02.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आगमन होगा। वे इन्दौर से दोपहर 02.50 बजे उज्जैन के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे। इसके बाद अपराह्न 03.20 बजे डीआरपी लाईन हैलीपेड पहुंच कर अपराह्न 03.25 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी के लिए रवाना होंगे। अपराह्न 03.30 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में आगमन। अखिल भारतीय कालिदास समारोह में सम्मिलित होंगे। शाम 04.10 बजे कालिदास अकादमी से हैलीपेड डीआरपी लाईन के लिए रवाना होंगे। माननीय उप राष्ट्रपति शाम 04.15 बजे उज्जैन हैलीपेड आएंगे। यहां से वे इन्दौर एयरपोर्ट के लिए 04.20 बजे रवाना होंगे।
कलश को महाकाल मंदिर में पूजन के लिए ले जाते कालिदास समारोह समिति और संस्कार भारती के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य नागरिक।
महाकाल मंदिर दर्शन का कार्यक्रम रद्द हुआ
इससे पहले उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आने वाले थे। इसके लिए मंदिर समिति ने तैयारी भी कर ली थी। लेकिन एन वक्त पर कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। बताया गया कि समय की कमी के चलते अब उप राष्ट्रपति सिर्फ कालिदास समारोह का उद्घाटन कर वापस लौट जाएंगे।
#कलदस #समरह #क #नमतरण #क #लए #नकल #कलश #यतर #उप #रषटरपत #जगदप #धनखड़ #मगलवर #क #करग #शभरभ #महकल #दरशन #करन #नह #जएग #Ujjain #News
#कलदस #समरह #क #नमतरण #क #लए #नकल #कलश #यतर #उप #रषटरपत #जगदप #धनखड़ #मगलवर #क #करग #शभरभ #महकल #दरशन #करन #नह #जएग #Ujjain #News
Source link