जानकारी के मुताबिक, आरएस भंडारी मार्ग पर परिवार के साथ घर के बाहर खड़े बिजनेसमैन कमलेश अग्रवाल और उनके परिजन से बदमाशों ने सोने के आभूषण लूट लिए। फरियादी कमलेश अग्रवाल के अनुसार, बदमाश उनसे 3 सोने की चेन, जबकि उनके भतीजे दिशंक अग्रवाल से 2 सोने की चेन और कड़ा लूटकर फरार हुए हैं। वहीं, पिंकेश शाह से 18 से 23 ग्राम सोने की चेन और नीलेश से भी आभूषण छीने गए।
पहले लगाया गले, फिर चाकू अड़ाकर की लूट
मामले को लेकर तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव का कहना है कि सुबह 6 बजे जब फरियादी अपनी पार्किंग से गाड़ियां बाहर निकाल रहे थे। इसी दौरान बदमाश आए और गले मिले और करीब बढ़कर साइड में ले गए। फिर चाकू निकालकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजमा दे दिया।
भोपाल की तरफ भागे हैं बदमाश
घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें बदमाश बाइक से भगाते नजर आए। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि तीन लोगों के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसमें लगभग 25 लाख की लूट हुई है। बदमाश बातचीत से इंदौर के बाहर के लग रहे थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भोपाल की ओर भागे हैं।
Source link
#इदर #म #बजनसमन #स #लख #क #लट #चक #क #नक #पर #सन #ल #भग #बदमश #lakh #loot #case #businessman #Indore #miscreants #ran #gold #knife #point
https://www.patrika.com/indore-news/25-lakh-loot-case-from-businessman-in-indore-miscreants-ran-away-with-gold-at-knife-point-19139674