भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गंज कोठी बाजार के संगठन पर्व की कार्यशाला रविवार रात विजय सेवा न्यास में आयोजित की गई। इस मौके पर बैतूल विधायक ने पांच साल के विकास का खाका पेश किया।
.
विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि हम आगामी समय में माचना नदी पर 5 बड़े डेम बना कर शहर की पेय जल समस्या दूर करेंगे। शहर में बड़ा स्टेडियम निर्माण, शहर की चौक व रोड का निर्माण कर बैतूल नगर को शहर जैसा सुंदर बनाएंगे। हमारे आसपास सारी सड़कें जो बैतूल को जोड़ रही है वो सभी 4 लाइन सड़क हो जाएगी। जिससे बड़े-बड़े उद्योग बैतूल में आ जाएंगे। आज शुगर मिल, एथेनल, दवाई, दूध उद्योग यहां आ चुके हैं और आगामी समय में कम से कम 10 बड़े उद्योग भी शामिल होंगे।
भाजपा गंज मंडल प्रभारी भगवंत रघुवंशी ने कहा कि संगठन पर्व को बूथ स्तर तक पहुंचाए। उन्होंने बताया कि सक्रिय सदस्यता पंजीकरण शुरू हो गया है, और पात्र सदस्यों को तेजी से सदस्य बनाया जाना चाहिए। इसके बाद 12, 13 व 14 नवंबर को शक्ति केंद्र की कार्यशालाएं आयोजित होंगी।
भाजपा मंडल प्रभारी पूरन साहू ने कहा कि जो भी कार्यकर्ताओं ने 50 सदस्य बनाएं, उनको सक्रिय सदस्य बनाते हुए किसी के साथ भेदभाव नहीं करें। पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत से प्रकाश डाला।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू व आंनद प्रजापति भाजपा जिला मंत्री अतीत पवार, भाजपा के वरिष्ठ नरेंद्र शर्मा, अरुण श्रीवास्तव, राजेन्द्र साहू वरिष्ठ नेता सुनील गुडू शर्मा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा विक्रम वैध नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर सहित बैठक मे नगर मंडल के समस्त पार्षद बूथ अध्यक्ष, मंडल के मोर्चा व मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।
#बतल #म #हई #भजप #करयकरतओ #क #करयशल #बजप #क #सगठनक #चनव #क #तयरय #पर #हई #चरच #Betul #News
#बतल #म #हई #भजप #करयकरतओ #क #करयशल #बजप #क #सगठनक #चनव #क #तयरय #पर #हई #चरच #Betul #News
Source link