0

Redmi K70 स्‍मार्टफोन्‍स चीन में आउट-ऑफ स्‍टॉक! जल्‍द आ रही Redmi K80 सीरीज, जानें डिटेल

Redmi K80 स्‍मार्टफोन सीरीज को बहुत जल्‍द चीन में पेश किया जा सकता है। इस बात को इसलिए दम मिला है क्‍योंकि Redmi K70 सीरीज चीन में आउट ऑफ स्‍टॉक हो गई है यानी खरीदने के लिए उपलब्‍ध नहीं है। Xiaomi के चीन में एक बड़े अधिकारी वांग टेंग थॉमस ने चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो पर कहा कि Redmi K70 को चीन में भरपूर प्‍यार मिला। इसका सेल्‍स प्‍लान पूरा हो गया है। वांग ने अपकमिंग रेडमी K80 सीरीज को ‘न्‍यू चैंपियन’ कहा है। उन्‍होंने खुलासा किया कि नया फोन जल्‍द आने वाला है। 

रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो Redmi K70 सीरीज को इस महीने के आखिर तक पेश किया जा सकता है।  
हालिया दिनों में सीरीज के कुछ मॉडल्स की डिटेल लीक्स में सामने आई हैं। सीरीज में Redmi K80 के साथ एक Pro मॉडल होने की उम्मीद है। 

बीते दिनों एक टिप्सटर ने दावा किया था कि Redmi K80 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसमें मेन सेंसर के साथ एक अल्ट्रा-वाइड और एक टेलीफोटो लेंस होगा। लीक में सेंसर की डिटेल्स को भी शेयर किया था। 

उससे पहले कथित तौर पर Redmi K80 सीरीज के डिजाइन को लाइव इमेज के जरिए दुनिया के सामने पेश किया गया था, जो Redmi K70 सीरीज की तुलना में बिल्कुल अलग कैमरा मॉड्यूल दिखाती है।

स्मार्ट पिकाचु (चीनी भाषा से अनुवादित) नाम के एक अकाउंट ने वीबो पर कथित Redmi K80 Pro मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया था। टिप्सटर ने बताया था कि अपकमिंग Redmi स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसमें Redmi K70 Pro के समान 50-मेगापिक्सल OmniVision Light Fusion 800 मेन सेंसर होगा। इसके अलावा, सेटअप में एक 32-मेगापिक्सल Samsung S5KKD1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2.6x जूम सपोर्ट के साथ एक 50-मेगापिक्सल Samsung JN5 टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। 

हालिया लीक से पता चला था कि Redmi K80 सीरीज में Xiaomi Civi की तरह एक गोल कैमरा मॉड्यूल होगा। समान टिप्सटर ने अपने पोस्ट में एक तस्वीर को शेयर किया था, जिसमें एक स्मार्टफोन को प्रोटेक्टिव केस के साथ दिखाया गया था। कहा गया था कि यह Redmi K80 Pro है। फोटो में इसका कैमरा मॉड्यूल Xiaomi Civi स्मार्टफोन के समान गोल दिखाई दे रहा था।

Redmi K80 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट होने की उम्मीद है, जबकि ऐसा कहा जा रहा है कि स्टैंडर्ड K80 को Snapdragon 8 Gen 3 चिप के साथ लॉन्च किया जाएगा। दोनों डिवाइस के 3C सर्टिफिकेशन से पता चला है कि इनमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। वहीं, दोनों डिवाइस में लगभग 6,000mAh क्षमता की बैटरी होने की संभावना है।
 

Source link
#Redmi #K70 #समरटफनस #चन #म #आउटऑफ #सटक #जलद #आ #रह #Redmi #K80 #सरज #जन #डटल
2024-11-11 09:56:54
[source_url_encoded