पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने में जुटी है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने सवा आठ लाख स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं। यह प्रदेश में सबसे ज्यादा है। वर्तमान में इंदौर, उज्जैन रतलाम जैसे बड़े शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
.
कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया
इन स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को नई सुविधाएं मिल रही है, एक ओर जहां मानव रहित स्पष्ट रीडिंग ऑटोमेटेड आ रही है, वहीं बिलिंग संबंधी त्रुटियां भी खत्म हो गई है।
रजनी सिंह ने बताया कि यह स्मार्ट मीटर कंपनी के ऊर्जा एप पर लाइव डाटा भी दिखाते हैं। इससे उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। पश्चिम क्षेत्र कंपनी में लगे आठ लाख पंद्रह हजार मीटरों में सबसे ज्यादा 3.64 लाख मीटर इंदौर शहर में स्थापित हो चुके हैं।
उज्जैन शहर में 81 हजार, रतलाम शहर में 77 हजार, देवास शहर में 47 हजार, खरगोन शहर में 44 हजार, नीमच शहर में 23 हजार, मंदसौर शहर में 18 हजार, महू शहर में 15050 स्मार्ट मीटर लगे हैं। इसके अलावा अन्य जिला मुख्यालय झाबुआ, बड़वानी, आगर, शाजापुर आदि भी प्राथमिकता से अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर निःशुल्क रूप से लगाए जा रहे हैं।
इधर, एक दिन में 11.37 करोड़ यूनिट बिजली वितरण
मालवा-निमाड़ क्षेत्र में इस वित्तीय वर्ष के दौरान शनिवार 9 नवंबर को सर्वाधिक बिजली मांग दर्ज की गई है। इस दिन 6285 मेगावाट अधिकतम बिजली मांग रही है। इस दिन मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 11 करोड़ 37 लाख यूनिट बिजली का वितरण किया। यह पिछले 10 माह का रिकॉर्ड बिजली वितरण है।
शनिवार को सबसे ज्यादा इंदौर जिले में 1 करोड़ 90 लाख यूनिट बिजली वितरित की गई। धार जिले में 1.80 करोड़ यूनिट, उज्जैन जिले में 1.31 करोड़ यूनिट, देवास जिले में 1.07 करोड़ यूनिट बिजली वितरण हुआ।
रतलाम जिले में 84 लाख यूनिट, खरगोन जिले में 78 लाख यूनिट, मंदसौर 68 लाख यूनिट, शाजापुर जिले में 60 लाख यूनिट बिजली पिछले एक दिन में वितरित की गई है। अन्य जिलों में 25 लाख यूनिट से 51 लाख यूनिट बिजली वितरण हुआ।
#इदर #म #बजल #कपन #न #लगए #लख #समरट #मटर #परदश #म #अब #तक #लख #हजर #मटर #लग #इसम #सबस #जयद #इदर #म #Indore #News
#इदर #म #बजल #कपन #न #लगए #लख #समरट #मटर #परदश #म #अब #तक #लख #हजर #मटर #लग #इसम #सबस #जयद #इदर #म #Indore #News
Source link