कुर्की टीम ने नोटिस चिपका दिया था, इसमें कहा गया कि जब्त की गई सामग्री का उपयोग करने पर न्यायालय की अवमानना का प्रकरण माना जाएगा। इस कारण सभी अधिकारी व कर्मचारी इससे दूर रहे। कुर्की के बाद जब्ती की सूचना देने के लिए टीम भोपाल के कमर्शियल कोर्ट पहुंची है जहां से कुर्की के आदेश हुए थे।
By shashikant Tiwari
Publish Date: Mon, 11 Nov 2024 03:43:46 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Nov 2024 03:48:31 PM (IST)
HighLights
- दोपहर 12 बजे संचालनालय पहुंची कुर्की टीम
- टीम ने सामग्री की गिनती कर जब्त कर लिया है।
- जब्त सामग्री की कीमत लगभग 10 लाख है।
राज्य ब्यूरो नईदुनिया, भोपाल। कोलकाता की कीटनाशक आपूर्ति करने वाली कंपनी नीटापोल के 19 करोड रुपए बकाया के चलते कंपनी ने कोर्ट के आदेश से सोमवार को स्वास्थ्य संचालनालय में कुर्की की। दोपहर 12 बजे संचालनालय पहुंची कुर्की टीम ने सामग्री की गिनती कर जब्त कर लिया है।
कोर्ट के आदेश मिलने पर बैंकों में जमा राशि भी जब्त की जाएगी। कंपनी के वकील पूर्णाशीष भुइया ने बताया कि जो सामग्री जब्त की गई है उसकी कीमत लगभग 10 लाख की होगी। इस कारण बैंकों में जमा राशि और अन्य सामग्री भी जब्त की जाएगी।
बता दे कि कुर्की के लिए टीम शुक्रवार को भी संचालनालय पहुंची थी लेकिन अधिकारियों ने टीम को भगा दिया था। उधर, सोमवार को कुर्की के बाद संचालनालय के सभी अधिकारी कर्मचारी घर चले गए। दरअसल, कुर्की टीम ने नोटिस चिपका कर कहा है कि जब्त की गई सामग्री का उपयोग करने पर न्यायालय की अवमानना का प्रकरण माना जाएगा। कुर्की के बाद जब्ती की सूचना देने के लिए टीम भोपाल के कमर्शियल कोर्ट पहुंची है जहां से कुर्की के आदेश हुए थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-attachment-in-health-directorate-due-to-outstanding-of-rs-19-crore-of-pharmaceutical-company-8358938
#दव #कपन #क #करड #रपय #बकय #क #चलत #सवसथय #सचलनलय #म #करक