महापौर ने एमआईसी सदस्यों के साथ पदमकुंड में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
शहर की ऐतिहासिक धरोहर, प्राचीन पदमकुंड में मूर्तियों का विसर्जन होता है, फिलहाल यहां मलबा निकालने का काम चल रहा है। सोमवार को महापौर अमृता यादव ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा सहित एमआईसी सदस्य मौजूद रहे।
.
निरीक्षण के दौरान पद्म कुंड के सौंदर्यीकरण एवं उन्नयन कार्य को लेकर चर्चा की गई। महापौर ने इस स्थान की ऐतिहासिक महत्ता पर जोर देते हुए इसके संपूर्ण जीर्णोद्धार को आवश्यक बताया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने सफाई कार्य की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सफाई कार्य प्रभावी एवं संतोषजनक हो।
साथ ही, इस स्थान को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए आगामी कार्य योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि पद्मकुंड के सौंदर्यीकरण से न केवल यहां की धरोहर संरक्षित होगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पदमकुंड में मूर्तियों का विसर्जन होने से मलबा जमा हुआ है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhandwa%2Fnews%2Fthe-citys-ancient-padamkund-will-be-beautified-133942369.html
#शहर #क #परचन #पदमकड #क #सदरयकरण #हग #महपर #न #एमआईस #क #सथ #सफई #वयवसथ #क #जयज #लय #कह #जरणदवर #करएग #Khandwa #News