रायसेन में शनिवार-रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को किसान 500 ट्रैक्टर ट्राॅलियों में धान की उपज लेकर दशहरा मैदान पहुंचे। सुबह 10 बजे से नीलामी शुरू हुई। व्यापारियों ने 2500 से लेकर 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक में धान की खरीदी की। बैरसिया, गंजबासौदा
.
बता दें धान की अधिक आवक होने से हर साल की तरह इस साल भी दशहरा मैदान को अस्थाई मंडी बनाया गया है। इस दौरान किसान ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर दशहरे मैदान में पहुंच रहे हैं। अभी लोकल की धान आने में कुछ दिनों का और समय लगेगा। इसके बाद धान की आवक और अधिक बढ़ जाएगी।
किसानों के अनुसार अभी धान के रेट काम मिल रहे हैं। आगे बड़े हुए रेट मिलने की उम्मीद है। सोमवार को करीब 15 हजार क्विंटल से अधिक धान की आवक हुई है।
#टरल #म #धन #क #उपज #लकर #पहच #कसन #दशहर #मदन #क #बनय #असथई #मड #स #रपए #परत #कवटल #तक #मल #दम #Raisen #News
#टरल #म #धन #क #उपज #लकर #पहच #कसन #दशहर #मदन #क #बनय #असथई #मड #स #रपए #परत #कवटल #तक #मल #दम #Raisen #News
Source link