0

एक वर्ष बाद भी यूजी प्राइवेट का नहीं आया रिजल्ट: विक्रम यूनिवर्सिटी के 1200 विद्यार्थी परेशान; पीजी परीक्षा आवेदन भी नहीं हो रहे जमा – Ujjain News

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय ने यूजी के परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं किए।

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के 1200 से अधिक प्राइवेट विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम एक वर्ष बाद भी घोषित नहीं किया है। जबकि यूनिवर्सिटी ने स्नातकोत्तर की परीक्षा आवेदन की बिना विलंब शुल्क तिथि 16 नवंबर घोषित की है। परीक्षाएं 23 नवं

.

विक्रम विश्वविद्यालय की लेट लतीफी के कारण विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के बीए, बीकॉम, बीएससी के विद्यार्थी विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। दरअसल, ये विद्यार्थी स्नातक तृतीय वर्ष उत्तीर्ण होने के बाद भी पीजी (स्नातकोत्तर) प्रथम सेमेस्टर प्राइवेट परीक्षा के आवेदन पत्र नहीं भर पा रहे हैं। कारण बताया जा रहा है कि इन विद्यार्थियों के प्रथम वर्ष के परिणाम अपडेट नहीं है। इधर, विश्वविद्यालय ने पीजी प्रथम सेमेस्टर के प्राइवेट और रेगुलर विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन जमा कराने के लिए बिना विलंब शुल्क 16 नवंबर अंतिम तिथि घोषित की है। वहीं, 23 नवंबर से पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होना है। परिणाम घोषित नहीं होने के कारण पूर्व में विद्यार्थियों ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायतें दर्ज कराई है, लेकिन इसके बाद भी हल नहीं निकल सका।

पिछले सत्र में दी थी परीक्षा

परिणाम अपडेट नहीं होने के पीछे की वजह यह है कि शासन के निर्देश के बाद बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष प्राइवेट के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सेकेंड ईयर में शामिल किया गया था। उस दौरान विद्यार्थियों ने कहा था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सेकेंड ईयर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को वोकेशनल और इलेक्टिव विषय में से दो प्रश्न पत्र की परीक्षा देना अनिवार्य था। विश्वविद्यालय द्वारा जून-जुलाई 2023 में परीक्षाएं भी आयोजित कर ली गई थी।

इधर, विद्यार्थियों का यूजी में तीसरा साल भी पूर्ण हो गया। जबकि करीब डेढ़ वर्ष के बाद भी इन विद्यार्थियों का प्रथम वर्ष का परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित नहीं किया। ऐसे विद्यार्थी पीजी की प्रथम सेमेस्टर की 23 नवंबर से होने वाली परीक्षा में भी शामिल होने के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भी पा रहे हैं।

जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं

विश्वविद्यालय परिक्षेत्र विद्यार्थियों के प्रथम वर्ष के परिणाम घोषित नहीं होने को लेकर जब जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा की जाती है तो कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं होता है। सोमवार को सुबह से दोपहर तक कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज कालिदास समारोह की कलश यात्रा में शामिल होने के कारण चर्चा के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। प्रो. भारद्वाज को मोबाइल फोन लगाया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। कुल सचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा इंदौर हाई कोर्ट में होने के कारण विश्वविद्यालय नहीं पहुंचे थे।

इधर, दोपहर बाद परीक्षा कंट्रोलर एमएल जैन से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि प्रयास कर रहे हैं कि दो-तीन दिन में ऐसे विद्यार्थियों का परिणाम घोषित करवा देंगे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2Fug-private-result-not-declared-even-after-one-year-133942788.html
#एक #वरष #बद #भ #यज #परइवट #क #नह #आय #रजलट #वकरम #यनवरसट #क #वदयरथ #परशन #पज #परकष #आवदन #भ #नह #ह #रह #जम #Ujjain #News