0

ओरछा में 6 दिसंबर को निकलेगी रामराजा की बारात: बेतवा के कंचना घाट पर 1 लाख दीये जलाए जाएंगे – Niwari News

निवाड़ी जिले की रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में 4, 5 और 6 दिसंबर को रामराजा सरकार की विवाह पंचमी उत्सव का तीन दिवसीय आयोजन होना है। इसे लेकर सोमवार को निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की और बारात मार्ग का निरीक्षण किया।

.

रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में 6 दिसंबर को भव्य बारात निकाली जाएगी। उसी दिन बेतवा के कंचना घाट पर नगर परिषद और जिला प्रशासन मिलकर 1 लाख दीये भी जलाए जाएंगे। कलेक्टर ने टीम के साथ ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर से लक्ष्मी मंदिर तक और गणेश दरवाजे से रामराजा सरकार मंदिर तक के मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे बारात मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था रखने, मार्ग पर गड्ढे और साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।

प्रशासन ने रामराजा की बारात को लेकर लोगों से सुझाव भी लिए।

4 दिसंबर को गणेश पूजन से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

बता दें कि 4 दिसम्बर को गणेश पूजन का आयोजन किया जाएगा। 5 दिसम्बर को मण्डप सजेगा। उसी दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बारात की पात खाएंगे और 6 दिसम्बर को बारात निकाली जाएगी। 6 दिसम्बरकी शाम को श्रीरामराजा मन्दिर से दूल्हा सरकार बने राम राजा को पालकी में विराजमान कराकर बारात प्रस्थान करेगी। यहां मंदिर के मुख्य द्वार पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद बारात परम्परागत मार्गों से नगर भ्रमण करेगी। पालकी में विराजे दूल्हा सरकार के साथ राजसी प्रतीक चिह्न पंखा, तिकोना, छड़ी, मशाल, आदि चलेंगे। इसके अलावा करीब एक सैकड़ा घोड़े व ढोल, नगाड़े, बैंडबाजे के साथ पारम्परिक वाद यंत्र रमतूला, झांझर की ध्वनि गुंजायमान होगी। सरकार का नगर के द्वार-द्वार पर नगरवासी सहित श्रद्धालु टीका करेंगे। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ रोहित सक्सेना, एसडीएम अनुराग निगवाल, तहसीलदार सुमित गुर्जर, टीआई रामबाबू शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत, जगदीश तिवारी, भाजपा नेता राजेश पटेरिया आदि मौजूद थे।

#ओरछ #म #दसबर #क #नकलग #रमरज #क #बरत #बतव #क #कचन #घट #पर #लख #दय #जलए #जएग #Niwari #News
#ओरछ #म #दसबर #क #नकलग #रमरज #क #बरत #बतव #क #कचन #घट #पर #लख #दय #जलए #जएग #Niwari #News

Source link