0

सीईओ, एसडीएम समेत 12 अफसरों पर 35 हजार का जुर्माना: सीएम हेल्पलाइन की शिकायत नजरअंदाज करने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई – shajapur (MP) News

शाजापुर कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण न करने पर एक दर्जन से अधिक अधिकारियों पर 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों ने लापरवाही बरतते हुए 70 शिकायतों को अटेंड नहीं किया और वह बिना निराकरण हुए उच्च स्तर पर पहुंच गई।

.

सीईओ, एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर शामिल

कलेक्टर ऋजु बाफना ने सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ संतोष कुमार टैगोर, एसडीएम मनीषा वास्कले और डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर पर भी जुर्माना किया है। डिप्टी कलेक्टर राजकुमार के पास जनपद पंचायत शाजापुर के सीईओ का प्रभार, खनिज विभाग के जिला अधिकारी का प्रभार और इसके अलावा शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालन अधिकारी का भी दायित्व है।

12 अधिकारियों पर जुर्माना

1. संतोष कुमार टैगोर, सीईओ, जिला पंचायत, 3000 रुपए

2. मनीषा वास्कले, एसडीएम, शाजापुर, 7000 जुर्माना

3. राजकुमार हलधर, सीईओ, जनपद पंचायत, 9000 जुर्माना

4. अमृतराज सिसौदिया, सीईओ, जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया, 9000 जुर्माना

5. सोनम शर्मा, तहसीलदार, पोलायकलां, 1500 रुपए जुर्माना

6. नागेश पंवार, तहसीलदार, शुजालपुर, 500 रुपए जुर्माना

7. सीएल कैथल, सीएमओ, पोलायकलां, 500 रुपए जुर्माना

8. डॉ. वीएस विभूति लीड कॉलेज, प्रिंसिपल, 500 रुपए जुर्माना

9. अखिलेश कुमार, कनिष्ट यंत्री ऊर्जा विभाग, 500 रुपए जुर्माना

10. सुरुचि तोमर, एजीएम शाजापुर, 500 रुपए जुर्माना

11. ललित राठौर, सीडीपीओ कालापीपल, 1000 रुपए

12. भरतराम, सहायक यंत्री, पीएचई, 2000 रुपए जुर्माना

#सईओ #एसडएम #समत #अफसर #पर #हजर #क #जरमन #सएम #हलपलइन #क #शकयत #नजरअदज #करन #पर #कलकटर #न #क #कररवई #shajapur #News
#सईओ #एसडएम #समत #अफसर #पर #हजर #क #जरमन #सएम #हलपलइन #क #शकयत #नजरअदज #करन #पर #कलकटर #न #क #कररवई #shajapur #News

Source link