सतना शहर के कृष्ण नगर क्षेत्र में रविवार रात हुई मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) की हत्या की गुत्थी सतना पुलिस ने सुलझा ली है। वारदात के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
.
सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने सोमवार रात हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि कोलगवां थाना पुलिस ने एमआर रामकृष्ण चौरसिया पिता धनीराम चौरसिया (29) की हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में प्रदीप साकेत पिता त्रिवेणी साकेत (22) , कैलाश उर्फ बब्बू द्विवेदी पिता रामबहोरी द्विवेदी (32) एवं सोनू चौधरी पिता वीरू चौधरी (19) तीनों निवासी सिटी चैनल के पास कृष्ण नगर सतना शामिल हैं। तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। कुछ दिन पहले ही वे जेल से छूट कर आए हैं। दवा प्रतिनिधि की हत्या आपसी विवाद के कारण हुई।
तीनों ने एमआर की हत्या का अपराध कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह हम लोगों के उठने-बैठने पर एतराज जताता था।
आरोपियों को अक्सर टौंकता रहता था रामकृष्ण सीएसपी ने बताया कि रामकृष्ण पन्ना जिले के पटना तमोली गांव का निवासी था और सतना में कृष्ण नगर में अखिलेश सिंह के घर में किराए पर कमरा लेकर रहता था। जिस रास्ते से वह आता जाता था, उसमें एक चौराहा पड़ता है। आरोपी उस चौराहे पर अक्सर अड्डा बना कर बैठते थे। रामकृष्ण को ये ठीक नहीं लगता था लिहाजा वह अक्सर आरोपियों को टोकता भी था और कई बार उसकी उनसे बहस भी हो जाती थी। एक दफे तो रामकृष्ण ने पत्थर उठा कर उन्हें मारने के लिए धमकाया भी था। आरोपियों को ये बात नागवार गुजरती थी।
रविवार शाम लगभग साढ़े 7 बजे रामकृष्ण अपनी स्कूटी से उधर से निकला तो आरोपी फिर उसे उसी चौराहे पर मिल गए। उनसे उसकी फिर बहस हुई। इसी बीच बिजली गुल हो गई और आरोपियों ने चाकू से रामकृष्ण पर हमला कर दिया। उसने जान बचा कर वहां से भागने की भी कोशिश की, वह अपनी स्कूटी स्टार्ट कर कुछ दूर गया भी लेकिन फिर सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और चार टीमें बना कर जांच शुरू कर दी। तफ्तीश में साइबर सेल की भी मदद ली गई।
बदमाश कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आए हैं।
उठने-बैठने पर ऐतराज जताता था पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी भी की और कई लोगों से पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को सन्देह के आधार पर हिरासत में ले लिया। तीनों ने एमआर की हत्या का अपराध कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह हम लोगों के उठने-बैठने पर एतराज जताता था।
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में कोलगवां टीआई सुदीप सोनी, सब इंस्पेक्टर हरिदास तिवारी, सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह, एएसआई दीपेश कुमार, एएसआई उमेश पांडे, हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह, वाजिद खान, रामानुज, अतुल मिश्रा, सतेंद्र सिंह, अंकित सिंह, भागीरथ मीना, विक्रम सिंह, कमलाकर सिंह, आरक्षक धर्मेंद्र गुर्जर, कृष्ण रंजन सिंह, रिंकू, प्रतीक, राहुल, विवेक, सतेंद्र यादव , उमाकांत तिवारी एवं श्याम मिश्रा शामिल रहे।
#एमआर #क #हतय #क #ममल #म #गरफतर #चरह #पर #अड़ #लगन #पर #हए #ववद #म #जघ #म #मर #चक #Satna #News
#एमआर #क #हतय #क #ममल #म #गरफतर #चरह #पर #अड़ #लगन #पर #हए #ववद #म #जघ #म #मर #चक #Satna #News
Source link