पत्र में कहा- कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की भी शिकायतें मिली हैं
.
जेल में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के नजरिए से तीन साल से ज्यादा समय से पदस्थ 100 जेल प्रहरी, मुख्य प्रहरी और प्रमुख प्रहरियों को जल्द ही हटाया जाएगा। इसके लिए ऐसे नाम खंगाले जा रहे हैं, जिनके खिलाफ मप्र की जेलों में पदस्थ रहने के दौरान शिकायतें भी मिली हों।
उप सचिव जेल ने डीजी जेल को पत्र लिखकर ऐसे कर्मचारियों की 15 दिन के भीतर सूची मांगी है। उप सचिव कमल नागर की ओर से भेजे गए इस पत्र को 11 दिन पूरे हो चुके हैं। यानी जेल मुख्यालय को अब अगले चार दिनों में इन जेल प्रहरी, मुख्य प्रहरी और प्रमुख प्रहरियों की सूची भेजनी है।
पत्र में जिक्र है कि विभाग स्तर पर ऐसे 100 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली हैं। इसके अलावा ये कर्मचारी एक ही स्थान पर तीन साल से ज्यादा समय से पदस्थ भी हैं, जो मप्रशासन की स्थानांतरण नीति और जेल मैन्युअल के प्रावधानों के खिलाफ है।
इसलिए विभाग में ऐसे अधिकारी-कर्मचारी, जो तीन साल से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं, उनकी जानकारी 15 दिन में उपलब्ध करवाएं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि ऐसे जेलकर्मियों का एक ही स्थान पर पदस्थ रहना जेल सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
#सरकष #वयवसथ #जल #क #सरकष #क #खतर #इसलए #लब #समय #स #पदसथ #जलकरम #बदलग #Bhopal #News
#सरकष #वयवसथ #जल #क #सरकष #क #खतर #इसलए #लब #समय #स #पदसथ #जलकरम #बदलग #Bhopal #News
Source link