0

असुरक्षित इंदौर: पुलिस चेकिंग के बीच 5 थानों में बेखौफ वारदात करते रहे लुटेरे – Indore News

कारोबारी कमलेश अग्रवाल के यहां लूट करने वाले दोनों बदमाशों ने रातभर शहर में आतंक मचाया। जबकि रविवार होने से शहर में कई जगह चेकिंग पॉइंट लगे हुए थे। इसके बावजूद ये बदमाश पांच थान क्षेत्रों में वारदातें करते हुए बेखौफ घूमते रहे।

.

मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कारोबारी के यहां लूट से पहले रविवार रात 11.45 बजे छोटी ग्वालटोली से बाइक चोरी की। उसी बाइक से विजय नगर क्षेत्र में घूमे। रात करीब 1 बजे, स्कीम-78 में कार सवार एक फाइनेंस कारोबारी महिला मित्र के साथ जा रहे थे। इन बदमाशों ने कट्टा दिखाकर उनसे सोने की चेन लूट ली। सोमवार रात विजय नगर थाने पहुंचे युवक ने बताया कि कट्टे के बाद बदमाश ने गर्दन पर पिस्टल रख दी थी। चेन उतरवाने के बाद कहा कि शोर मत मचाना। पीछे देखा तो गोली मार दूंगा, इसलिए रविवार रात थाने नहीं आया।

परदेशीपुरा में घूमते रहे, वहां भी लूट का प्रयास

इसके बाद ये बदमाश रात 1.30 से 1.40 बजे के बीच परदेशीपुरा इलाके में आए। यहां एक राहगीर को चेन पहना देख लूटने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद एमआईजी इलाके में भी एक युवक से लूट का प्रयास किया। इसके बाद ये एमजी रोड क्षेत्र में घूमते रहे। वहां भी कुछ वारदात की कोशिश की। इसके बाद सोमवार सुबह कारोबारी की रैकी कर घर घुसे और वारदात कर दी।

गुना में भी कर चुके वारदात, फुटेज मिलान जारी

पांचों थाना क्षेत्रों में बदमाशों के घूमने और वारदातें करने के बाद अफसरों ने सभी टीआई को रूट की रैकी के लिए निर्देश दिए। कुछ स्थानों पर मिले बदमाशों के फोटो से यह पता चला है कि ऐसी ही वारदातें गुना में भी बदमाश कर चुके हैं। गुना पुलिस चोरी व लूट के मामले में सितंबर 2021 में ऐसे बदमाशों को पकड़ चुकी है। गुना पुलिस से बदमाशों को लेकर और जानकारी मांगी है। हालांकि, इसकी पुष्टि अधिकारियों ने नहीं की। ये हरियाणा की मेवात गैंग के बदमाश लग रहे हैं।

बदमाशों के रूट को चेक कर रहे हैं, कुछ सुराग मिले हैं, जल्द गिरफ्तारी

^लूट करने वाले बदमाश बाहर की गैंग के हैं। ग्वालटोली इलाके से इन्होंने बाइक चोरी कर वारदात की है। ये शहर के किन इलाकों में घूमे हैं, उनका पूरा रूट ट्रैक कर रहे हैं। कुछ अहम सुराग मिले हैं। जल्द गिरफ्तारी होगी। – हंसराज सिंह, डीसीपी, जोन-3

विजय नगर की घटना में इनकी भूमिका जांच रहे हैं, जल्द पकड़ेंगे ^बदमाशों ने छोटी ग्वालटोली से बाइक चोरी कर तुकोगंज में कॉलोनाइजर के यहां लूट की। इसके अलावा विजय नगर में भी एक घटना में इनकी भूमिका जांची जा रही है। बाइक के आधार पर ये वही बदमाश लग रहे हैं। विजय नगर में भी लूट का केस दर्ज किया है। बदमाश जल्द पकड़े जाएंगे। – अमित सिंह, एडिशनल कमिश्नर कानून व्यवस्था

#असरकषत #इदर #पलस #चकग #क #बच #थन #म #बखफ #वरदत #करत #रह #लटर #Indore #News
#असरकषत #इदर #पलस #चकग #क #बच #थन #म #बखफ #वरदत #करत #रह #लटर #Indore #News

Source link