विक्रम विश्वविद्यालय एवं कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आयोजन 12 से 18 नवंबर तक किया जा रहा है। इस वर्ष अकादमिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के तीन सत्र आयोजित होंगे। जि
.
विक्रम कालिदास पुरस्कार के लिए गुणवत्तापूर्ण शोध पत्रों को प्रति वर्षानुसार आमंत्रित किया गया है। कालिदास साहित्य के विविध पक्षों पर केंद्रित शोध पत्र प्रस्तुति के लिए देश के अनेक राज्यों के विद्वान, प्राध्यापक और शोधकर्ता आ रहे हैं। विक्रम विश्वविद्यालय की कालिदास समिति के सचिव एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कालिदास समारोह के सारस्वत आयोजन के अंतर्गत कालिदास साहित्य के विविध पक्षों पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के तीन सत्र 13 से 15 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में होंगे।
अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीन संस्कृत वादविवाद स्पर्धा 16 नवंबर को दोपहर 2 बजे कालिदास अकादमी में होगी। 17 नवम्बर को प्रातः काल 10 बजे राज्य स्तरीय अंतरमहाविद्यालयीन कालिदास काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। राज्य स्तर की कालिदास काव्य पाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को श्लोकों का चयन महाकवि कालिदास की अमर कृति रघुवंशम से करना होगा। 17 नवम्बर को ही दोपहर 2 बजे हिंदी वादविवाद प्रतियोगिता होगी।
#वकरम #वशववदयलय #कलदस #समरह #म #इस #बर #तन #रषटरय #सगषठ #सतर #हग #Ujjain #News
#वकरम #वशववदयलय #कलदस #समरह #म #इस #बर #तन #रषटरय #सगषठ #सतर #हग #Ujjain #News
Source link