भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 12 नवंबर, मंगलवार को उज्जैन आगमन होगा। उनके आगमन के चलते मंगलवार को कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। आगमन के समय से 30 मिनट पहले यातायात का डायवर्सन किया जाएगा।
.
मंगलवार दोपहर 3 बजे उप राष्ट्रपति धनखड़ का पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर आगमन होगा। हेलीपैड से वे कालिदास अकादमी जाएंगे। जहां पर अखिल भारतीय कालिदास समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में वे लगभग एक घंटे रहेंगे। कार्यक्रम के बाद कालिदास अकादमी से पुलिस लाइन हेलीपैड जाएंगे और हेलीपैड से इंदौर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे। इस दौरान उप राष्ट्रपति के आगमन के समय से 30 मिनट पूर्व वीवीआईपी मार्ग में यातायात का डायवर्सन कर दिया जाएगा।
इसमें मुंगी चौराहा से तरणताल होकर पाइप फैक्टरी की ओर जाने वाले वाहन तीन बत्ती से नानाखेड़ा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा होकर देवास एवं इंदौर की ओर जा सकेंगे। वहीं नानाखेड़ा से भरतपुरी होकर देवास जाने वाले वाहन नानाखेड़ा चौराहे से महामृत्युंजय द्वार, इंजीनियरिंग कॉलेज होकर देवास एवं इंदौर की ओर जा सकेंगे।
इसके अलावा पाइप फैक्टरी चौराहा से भरतपुरी एवं मुंगी चौराहा की ओर जाने वाले वाहन पाइप फैक्टरी चौराहा से इंजीनियरिंग कॉलेज, महामृत्युंजय द्वार, नानाखेड़ा चौराहा होकर तीन बत्ती चौराहा की ओर जा सकेंगे। मंगलवार दोपहर 2.30 बजे से आस्था गार्डन, प्रशांति धाम और पाइप फैक्टरी चौराहा से भारी वाहनों का डायवर्सन रहेगा।
#उप #रषटरपत #आगमन #पर #आज #टरफक #डयवरट #रहग #Ujjain #News
#उप #रषटरपत #आगमन #पर #आज #टरफक #डयवरट #रहग #Ujjain #News
Source link