0

दुर्घटनाएं रोकने यातायात पुलिस का अभियान: रेलिंग और डिवाइडरों पर लगा रहे रेडियम, ताकि आए एक्सीडेंट्स में कमी – Ashoknagar News

अशोकनगर में यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए सड़कों पर रेडियम पट्टी लगाने का अभियान शुरू किया है। ऐसे अंधेरे वाले स्थान, जहां रात के समय डिवाइडर और रेलिंग दिखाई नहीं देते वहां पर रेडियम पट्टी लगाई जा रही है। इससे रात के अंधेरे में वाहन क

.

यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर सोमवार की रात के समय यातायात टीम के साथ सड़कों पर पहुंची, जहां पर उन्होंने रेडियम लगाने का कार्य शुरू किया। रात को लगभग दो घंटे तक रेडियम पट्टी लगाने का काम किया गया।

यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर सोमवार रात अमले के साथ रेडियम लगाते हुए।

शहर के बाईपास रोड, गुना रोड, कलेक्ट्रेट रोड़, ईसागढ़ रोड, विदिशा रोड, कोलूआ रोड सहित अन्य जगहों पर डिवाइडर और रेलिंग से रेडियम लगाए जा रहे हैं। खासकर उन जगहों पर सबसे अधिक रेडियम लगाने का काम चल रहा है जहां पर अंधेरा रहता है।

थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर ने बताया की सड़क हादसे लापरवाही के कारण होते हैं। कई बार तेज रफ्तार में वाहन चला रहे लोगों को अंधेरा होने से आगे कुछ दिखाई नहीं देता और वह रेलिंग व डिवाइडर से जाकर टकरा जाते हैं। इसी को देखते हुए रेसिंग व डिवाइडरों पर रेडियम पट्टी लगाई जा रही है। जिससे रात के समय ये लाइट की रोशन पड़ते ही चमकने लगते हैं जिससे हादसे होने की संभावना कम होती।

#दरघटनए #रकन #यतयत #पलस #क #अभयन #रलग #और #डवइडर #पर #लग #रह #रडयम #तक #आए #एकसडटस #म #कम #Ashoknagar #News
#दरघटनए #रकन #यतयत #पलस #क #अभयन #रलग #और #डवइडर #पर #लग #रह #रडयम #तक #आए #एकसडटस #म #कम #Ashoknagar #News

Source link