अमूमन दीवाली के बाद ठंड का अहसास होना शुरू हो जाता है, लेकिन इंदौर समेत मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में अभी भी दिन का तापमान बढ़ा हुआ है। इंदौर में सुबह और रात सर्दी का अहसास हो रहा है, लेकिन दिन में तो एसी चलाना पड़ रहे हैं।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 08:29:53 AM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Nov 2024 08:29:53 AM (IST)
HighLights
- 22 दिन बाद 31 डिग्री से नीचे आया दिन का तापमान
- उत्तरी हवाओं के कारण अभी सामान्य ही रहेगा पारा
- इंदौरियों को 17 नवंबर के बाद होगा सर्दी का अहसास
नईदुनिया, इंदौर (Winter in Indore)। उत्तरी और उत्तरी पूर्वी हवा के असर से दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली। इंदौर में 22 दिन बाद सोमवार को पारा 31 डिग्री से नीचे रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य था। इसके पहले 20 अक्टूबर को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 30.1 डिग्री दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। रविवार को 15 दिन बाद शहर में अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर आया। सोमवार को भी दिन का तापमान सामान्य रहा। सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 17.1 डिग्री दर्ज किया।
गुजरात में बने प्रति चक्रवात का असर
- भोपाल स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तरी हवाओं के असर से अभी दिन के तापमान सामान्य स्तर विगत दो दिन में देखने को मिला। अगले दो दिन भी ऐसा ही रहने की संभावना है।
- वर्तमान में गुजरात में एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। इसके असर से बुधवार से दिन के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
17 नवंबर के बाद तापमान में आएगी गिरावट
- इंदौर वालों को अभी अल सुबह व रात में ठंडक का अहसास हो रहा है। दोपहर में धूप के कारण गर्मी का असर दिख रहा है।
- मौसम विभाग के अनुसार,अभी हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी न होने से आ रही उत्तरी व उत्तरी पूर्वी हवा में ठंडक ज्यादा नहीं है।
- आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी हवाएं शीतलता का असर बढ़ाएगी। ऐसे में 17 नवंबर के बाद ही तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
- ऐसे में अगले सात दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी बरकरार रहेगी। दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक बने रहेंगे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-winter-in-indore-cyclone-towards-gujarat-increased-the-wait-of-indore-people-for-winter-8359019
#Winter #Indore #ठड #ह #न #पड #र #भय #गजरत #क #परत #चकरवत #न #बढय #इदर #वल #क #सरद #क #लए #इतजर