0

इंदौर में बस ड्राइवर ने सड़क पर थूका, निगमायुक्त ने उसी से साफ करवाया, तत्काल 500 रुपए का चालान भी काटा

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सड़क पर थूकना लोगों को भारी पड़ रहा है। नगर निगम के आला अधिकारी राह चलते लोगों पर नजर रख रहे हैं। मंगलवार को एक ड्राइवर ने निगमायुक्त के सामने सड़क पर थूका, तो अधिकारी उसकी क्लास लगा दी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 02:15:08 PM (IST)

Updated Date: Tue, 12 Nov 2024 02:15:08 PM (IST)

निगमायुक्त और सड़क पर थूकने वाला ड्राइवर। (फोटो – नईदुनिया)

HighLights

  1. स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा है इंदौर नगर निगम
  2. सफाई व्यवस्था सुधारने सड़कों पर उतर रहे अधिकारी
  3. दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में आएगी स्वच्छ सर्वेक्षण टीम

नईदुनिया, इंदौर। निगमायुक्त शिवम वर्मा मंगलवार सुबह नियमित निरीक्षण पर विजय नगर क्षेत्र पहुंचे। विजय नगर चौराहा पर उन्होंने बस नंबर एमपी 13 झेडई 8883 के ड्राइवर संजय प्रजापत को सड़क पर थूकते हुए देखा।

निगमायुक्त ने मौके पर ही ड्राइवर को फटकार लगाई और कहा कि गंदगी की है, हाथों-हाथ साफ करना पड़ेगा। निगमायुक्त ने ड्राइवर से ही सड़क पर पानी डलवा कर सड़क साफ करवाई।

निगमायुक्त ने मौके पर ही सीएसआई अरविंद पथरोड को चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए। ड्राइवर पर पांच सौ रुपये की चालानी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही राशि वसूली गई।

कुछ ही दिन बाद होना है सर्वे

नगर निगम इन दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा है। निगमायुक्त और अन्य अपर आयुक्त रोजाना सुबह शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं।

दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के इंदौर आने की संभावना है। इसके पहले भी महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सिटी बस में से थूकने वाले एक यात्री पर 200 रुपये की चालानी कार्रवाई कराई थी।

Source link
#इदर #म #बस #डरइवर #न #सडक #पर #थक #नगमयकत #न #उस #स #सफ #करवय #ततकल #रपए #क #चलन #भ #कट
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-bus-driver-spit-on-the-road-in-indore-municipal-commissioner-got-it-cleaned-by-him-immediately-issued-a-challan-of-500-rs-8359085