0

नर्मदा एक्सप्रेस में महिला अफसर से पर्स छीनने का मामला: गुर्रा में रेलवे ट्रैक के पास जीआरपी ने की सर्चिंग, 13 दिन बाद भी टीम को नहीं मिला सुराग – narmadapuram (hoshangabad) News

रेलवे ट्रैक व आसपास खेत, झाड़ियों में जीआरपी ने सर्चिंग की।

बिलासपुर से इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला एसडीओ से जेवर रखा पर्स छीनकर ले जाने की वारदात को 13 दिन बीत चुके हैं। जीआरपी पिपरिया की टीम बदमाश की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन अब तक नकाबपोश बदमाश का कोई भी सुराग रेल पुलिस को नहीं

.

जीआरपी की टीम ने गुर्रा रेलवे स्टेशन पर जहां वारदात हुई। उस जगह से सनखेड़ा की ओर करीब दो किमी के एरिए में रेलवे ट्रैक व खेतों में सर्चिंग में भी की। सुबह 9 से दोपहर करीब 1 बजे गाडरवाड़ा जीआरपी थाना प्रभारी वीपी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी सुशील पहलवान, प्रधानआरक्षक विनय मिश्रा, योगेश पचौरी, रवि पुरोहित समेत टीम ने सर्चिंग की। पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद महिला अफसर के मोबाइल की आखिरी लोकेशन सनखेड़ा गांव के पास आई है। जिससे जीआरपी को संभावना है कि बदमाश ने सनखेड़ा में रेलवे ट्रैक के आसपास मोबाइल या पर्स कहीं फेंका होगा। इसलिए टीम ने 4 घंटे सर्चिंग की। लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हो पाया।

ट्रैक पर सर्चिंग करती टीम

जीआरपी बदमाशों से कर रही पूछताछ

घटना के बाद जीआरपी पिपरिया, गाडरवाड़ा की नींद उड़ गई है। पुलिस वारदात करने वाले को ढूंढने में जुटी है। जबलपुर-इटारसी के बीच ट्रेनों में पहले लूट, चोरी में पकड़ा चुके बदमाशों की कुंडली निकाल, उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। कुछ बदमाशों को पूछताछ के लिए थाने भी बुलाया जा रहा है। इसी संदेह में जीआरपी पिपरिया ने ट्रेनों में वारदात करने वाले बदमाश राजेश यादव को भी बुलाया था। लेकिन उसने आने के बजाय नींद की गोलियां खाकर सुसाइड का प्रयास किया। बाद में उसके भाई ने पिपरिया जीआरपी चौकी प्रभारी पर सुशील पहलवान पर परेशान करने के आरोप लगाएं। जिसकी डीएसपी लोकेश मार्को जांच कर रहे हैं।

13 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और वो बदमाश को नहीं पकड़ पाई है।

13 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और वो बदमाश को नहीं पकड़ पाई है।

दीपावली होने से सारे जेवर लेकर जा रही थी महिला अफसर

फरियादी शैल कुमारी सिंह कटनी में सरकारी विभाग में एसडीओ है। 29 अक्टूबर को दिवाली मनाने के लिए वो ट्रेन 18234 नर्मदा एक्सप्रेस से एसी कोच कोच B/3 के बर्थ नंबर 57 पर कटनी साउथ से सीहोर की यात्रा कर रही थी। उनका पर्स सिर के पास रखकर वो सो रही थी। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच जब ट्रेन गुर्रा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। तब नकाबपोश बदमाश पर्स खींच कर भागने लगा। जिससे उनकी नींद खुली। महिला अफसर और बदमाश के बीच खींचतान भी हुई। फिर बदमाश पर्स लेकर ट्रेन से कूदकर भाग गया।

पर्स में सोने का एक हार, दो कंगन, एक जोड़ी बाली 7 ½ ग्राम का, एक जोड़ी वाले 9 ग्राम का, मांग टीका 5 ½ ग्राम का, नथ 4 ½ ग्राम की, मंगलसूत्र 20 ग्राम, एक चैन 10 ग्राम का, एक आईफोन X पावर बैंक, बैंक लॉकर की चाबी, बैंक एसबीआई की पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, दो एटीएम कार्ड, एप्पल कंपनी का मोबाइल समेत अन्य कागज ले गया। करीब 10 लाख रुपए का समान रखा था।

मामले में शिकायत के बाद 30 अक्टूबर को पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ अपराध दर्ज किया। उन्होंने बताया कि शादी के बाद पहली दीपावली थी। जिसके लिए सारे जेवर साथ लेकर ससुराल जा रही थी। हम सोचते थे कि ट्रेन के एसी कोच में सफर सुरक्षित रहता है। इसलिए अकेले ही रात में सफर कर रही थी। मुझे नहीं पता था कि ट्रेन में मेरे साथ इतनी बड़ी घटना हो जाएगी। ट्रेन में महिला और बदमाश के बीच पर्स को लेकर खींचतान भी हुई थी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnarmadapuram%2Fnews%2Fcase-of-snatching-purse-from-a-woman-officer-in-narmada-express-133947229.html
#नरमद #एकसपरस #म #महल #अफसर #स #परस #छनन #क #ममल #गरर #म #रलव #टरक #क #पस #जआरप #न #क #सरचग #दन #बद #भ #टम #क #नह #मल #सरग #narmadapuram #hoshangabad #News