हिसार मे शेयर ट्रेडिंग में बड़े मुनाफे का लालच देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों पुलिस ने मध्यप्रदेश के नीमच जिले से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने दो आरोपियों को कोटा से गिरफ्तार कर चुकी है।
.
नीमच से पकड़े गए आरोपियों में अमानुदीन उर्फ अमन मंसूरी और मोहम्मद काजी उर्फ छोटू का नाम शामिल है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक सौरभ बंसल ने बताया कि शिकायतकर्ता से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर ठगी गई धनराशि जिन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई, उन बैंक अकाउंट को दोनों आरोपी ऑपरेट करते थे।
80 लाख रुपए की धोखाधड़ी
गौरतलब है कि 25 जुलाई 2024 को थाना साइबर हिसार में हिसार निवासी एक व्यक्ति ने शेयर ट्रेडिंग में बड़े मुनाफे का लालच दिखा 80 लाख रुपए की ठगी होने के बारे में सूचना दी थी। जिस पर थाना साइबर ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था।
SEBI पंजीकृत ऐप्स से ही करेंगे निवेश – एसपी
पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन ने कहा है कि स्टॉक खरीदने, बेचने के लिए मुफ्त ट्रेडिंग टिप्स की पेशकश कर निवेश करने के लिए प्रेरित करने वाले विज्ञापनों पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि केवल SEBI पंजीकृत ऐप्स के माध्यम से ही निवेश करें।
#हसर #म #ठग #क #ममल #म #द #गरफतर #शयर #टरडग #म #मनफ #क #ललच #दकर #ठग #लख #रपएमधयपरदश #नवस #Hisar #News
#हसर #म #ठग #क #ममल #म #द #गरफतर #शयर #टरडग #म #मनफ #क #ललच #दकर #ठग #लख #रपएमधयपरदश #नवस #Hisar #News
Source link