डॉ. मोहन सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद एमपी विधानसभा का 5 दिन शीतकालीन सत्र शुरू होगा। यह सत्र 16 दिसम्बर से शुरू होगा और 20 दिसम्बर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने जारी कर दी है।
.
16 दिसंबर से शुरू होने वाले सत्र के दौरान तीन नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इनमें छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह के अलावा 23 नवम्बर को घोषित होने वाले बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित होने वाले विधायक शामिल होंगे।
बताया जाता है कि विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने सभी विभागों से प्रस्ताव मांग लिए हैं और वित्त विभाग इसका परीक्षण कर रहा है। इसके अलावा इस सत्र के दौरान दो से तीन विधेयकों को भी मंजूरी दिलाई जा सकती है।
#दन #क #हग #एमप #वधनसभ #क #शत #सतर #अनपरक #बजट #क #मलग #मजर #वधयक #क #शपथ #हग #Bhopal #News
#दन #क #हग #एमप #वधनसभ #क #शत #सतर #अनपरक #बजट #क #मलग #मजर #वधयक #क #शपथ #हग #Bhopal #News
Source link