0

वीवो Y300 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा: 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले,  50MP कैमरा और 80W चार्जिंग; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000

नई दिल्ली56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी वीवो नवंबर में बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘वीवो Y300’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम पर लॉन्चिंग की जानकारी दी है।

लॉन्च कंफॉर्म करने के अलावा कंपनी ने अन्य कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।

वीवो Y300 में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी कंपनी दे सकती है। स्टोरेज की बात करें तो वीवो Y300 में 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का कॉम्बिनेशन मिल सकता है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,000 रुपए हो सकती है।

वीवो Y300 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेसन

  • डिस्प्ले: वीवो Y300 के दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 नीट्स और रेजोल्यूशन 1080×2400 हो सकती है।
  • कैमरा: स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर 50MP+8MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी और चार्जिंग: वीवो Y300 स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
  • प्रोसेसर: कंपनी वीवो Y300 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर रन करने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दे सकती है।

Source link
#वव #Y300 #समरटफन #जलद #लनच #हग #इच #AMOLED #डसपल #50MP #कमर #और #80W #चरजग #एकसपकटडपरइस
2024-11-12 09:58:37
[source_url_encoded