0

Weather of MP: इंदौर-ग्वालियर में छाया धुंध, तापमान गिरने से अगले 3 दिनों में इन इलाकों में पड़ेगी ठंड

भोपाल समेत मध्य प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। तापमान में मामूली गिरावट तो है, लेकिन गर्मी का अहसास बना हुआ है। ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर और खजुराहो में धुंध की स्थिति रही। मौसम विज्ञानी के अनुसार, अगले 24 घंटे मौसम शुष्क रहेगा, जबकि रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 10:51:43 PM (IST)

Updated Date: Tue, 12 Nov 2024 10:51:43 PM (IST)

प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी। Image Generated by meta AI

HighLights

  1. मध्य प्रदेश के दिन और रात के तापमान में आई कमी
  2. ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर और खजुराहो में छाया धुंध
  3. MP में तापमान में हल्की कमी का जारी रहेगा सिलसिला

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल : प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। तापमान में भले ही गिरावट नहीं हो रही, लेकिन हल्की कमी जरूर देखने को मिल रही है। भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान इतना अधिक नहीं है, लेकिन तीखी धूप की वजह से गर्मी का अहसास बना हुआ है। वहीं शाम होते ही ठंडक भी अपनी मौजूदगी का अहसास करा रही है।

इंदौर और खजुराहो में धुंध छाया

मंगलवार सुबह ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर और खजुराहो में जमकर धुंध छाया और यहां दृश्यता एक से दो किलोमीटर के बीच रही। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान राजगढ़ में 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी भोपाल की बात करें तो सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि हुई, यह 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

तापमान में कमी

मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में दिन और रात के तापमान में कमी आई है। अधिकतम तापमान में अधिक कमी नहीं होगी, लेकिन रात के तापमान में कमी जारी रहेगी। सिस्टम की बात करें तो जो पश्चिमी विक्षोभ था वह खत्म हो चुका है। बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसका सीधे तौर पर प्रदेश में असर नहीं पड़ेगा, लेकिन आद्रता में कमी आएगी । प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहेगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-weather-shadow-fog-in-indore-gwalior-due-to-falling-temperature-cold-in-many-areas-in-next-3-days-8359145
#Weather #इदरगवलयर #म #छय #धध #तपमन #गरन #स #अगल #दन #म #इन #इलक #म #पडग #ठड